अंजू का पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला बोला- उससे शादी का कोई इरादा नहीं, 20 अगस्त को लौट जाएगी भारत

First Ever News Admin
4 Min Read

Pakistan News: भारतीय विवाहिता महिला अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने अंजू से प्रेम संबंध होने की दावों को भी खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के दूर दराज के गांव में फेसबुक के जरिये बने अपने पुरुष मित्र से मिलने आई भारतीय विवाहिता महिला अंजू वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगी। यह जानकारी अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने सोमवार को दी है। साथ ही नसरुल्ला (29) ने कहा कि उसकी 34 वर्षीय अंजू से विवाह करने की कोई योजना नहीं है।

rn

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक कार्यालय सूचित करता है कि उसने अंजू को केवल ऊपरी दीर जिले के लिए 30 दिनों का वीजा मंजूर करने का फैसला किया है।rn

rn

हमारी शादी करने की कोई योजना नहीं है- नसरुल्ला rn

तो वहीं नसरुल्ला ने कहा- अंजू पाकिस्तान आयी हुई है और हमारी शादी करने की कोई योजना नहीं है। साथ ही कहा- वह 20 अगस्त को वीजा अवधि समाप्त होने पर अपने देश लौट जाएगी। अंजू मेरे घर में परिवार की अन्य महिलाओं के साथ दूसरे कमरे में रहती है। अंजू वैध वीजा पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के कबायली जिले ऊपरी दीर में नसरुल्ला से मिलने आई है। rn

rn

जिला पुलिस अधिकारी मुश्ताक ने ये कहा-rn

तो वहीं जिला पुलिस अधिकारी मुश्ताक ने कहा- वीजा दस्तावेजों के मुताबिक वह 20 अगस्त को वापस लौट जाएगी। दरअसल मुश्ताक ने रविवार को अंजू से अपने कार्यालय में पूछताछ की और उसके दस्तावेजों की जांच के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया।

rn

तो वहीं नसरुल्ला ने कहा कि जिला प्रशासन ने उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की है और अंजू उसके परिवार के साथ सुरक्षित है। पश्तून बहुल गांव के लोग चाहते हैं कि अंजू सुरक्षित भारत लौट जाए क्योंकि वे नहीं चाहते कि इस घटना से उनके समुदाय की बदनामी हो। rn

rn

हलफनामे के मुताबिक दीर जिले से बाहर नहीं जाएगीrn

बता दें कि नसरुल्ला शेरिंगल स्थित विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक है और पांच भाइयों में सबसे छोटा है। उसने स्थानीय अधिकारियों को दिए हलफनामे में कहा- उनकी दोस्ती में प्रेम का कोई कोण नहीं है और अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी। हलफनामे के मुताबिक वह ऊपरी दीर जिले से भी बाहर नहीं जाएगी। rn

rn

राजस्थान के अलवर में रहती है अंजू rn

अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर में रहती थी। नसरुल्ला और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी। अंजू के पति व राजस्थान निवासी अरविंद ने उम्मीद जताई है कि जल्द उसकी पत्नी वापस आ जाएगी। अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है।rn

rn

rn

Share This Article