अगर बैन हो गया है WhatsApp अकाउंट तो घबराएं नहीं, इस आसान ट्रिक से करें रिकवर…

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, टेक न्यूज: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल नहीं करता। लेकिनक्या आप जानते है हाल ही में अगस्त महीने में भारत में 74 लाख से अधिक अकाउंट पर बैन (Whatsapp Banned) लगाया है। rn

rn

व्हाट्सएप (Whatsapp) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया कि मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी ने 1-31 अगस्त के बीच 7,420,748 व्हाट्सएप खातों पर बैन (Whatsapp Banned) लगा दिया है। तो वहीं इनमें से लगभग 3,506,905 अकाउंट को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले एक्टिव रूप से बैन कर दिया है।rn

rn


अगर व्हाट्सएप (Whatsapp) हो जाए बैनrn

अगर आपका अकाउंट भी बैन हो गया तो घबराने की जरुरत नहीं है, क्योकि हम आपको अकाउंट रिकवर करने की सबसे आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं।rn

rn



अपनाएं ये तरीकाrn

  • आपको बता दें कि अगर अकाउंट बैन हो गया है, तो आपको सबसे पहले व्हाट्सप्प के सपोर्ट सक्शन में जाना होगा,rn
  • तो वहीं इसके बाद कंपनी को एक मेल सेंड करना है,rn
  • यह मेल आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल ID से ही करना है,rn
  • इसके लिए व्हाट्सप्प ऑफिसियल ईमेल ID (WhatsApp Official Email ID) निचे दी गई है,rn
  • आप इस मेल आईडी- [email protected],rn
  • या फिर इस मेल आईडी- [email protected] पर मेल कर सकते हो।rn

rn


इमेल भेजने का तरीकाrn

  • लेकिन अगर आप एक एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो पहले वाली ईमेल ID का यूज करें,rn
  • अगर iPhone का इस्तेमाल करते हैं, तो दूसरी वाली email ID पर आपको मेल सेंड करना है,rn
  • व्हाट्सएप सपोर्ट टीम इसके बाद आपके साथ कांटेक्ट करेगी,rn
  • व्हाट्सएप अकाउंट को फिर से वेरीफाई करने के लिए बताया जाएगा,rn
  • इस काम में 24 से 72 घंटे का समय लग सकता है।

rn

rn

rn

Share This Article