अगले सप्ताह कमाई का जोरदार मौका!..इन3 कंपनियों के खुलेंगे IPO, जानें प्राइस बैंड

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, बिजनेस न्यूज: पिछले कुछ महीने से लगातार कंपनियों के आईपीओ (IPO) ओपन हो रहे हैं, लेकिन अगले सप्ताह कमाई का जोरदार मौका है। आपको बता दें कि तीन मेनबोर्ड कंपनियों के आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। बता दें कि ये कंपनियां इस आईपीओ (IPO) के जरिए कुल 2,201 करोड़ रुपये जुटाएंगी। तो चलिए आपको बताते है अगले सप्ताह कौन-कौन से आईपीओ खुलेंगे…rn

rn

साईं सिल्क्स rn

सबसे पहले बात करते हैं एथनिक कपड़े बनाने वाली कंपनी साईं सिल्क (Sai Silks) के बारे में, इसका आईपीओ (IPO) 20 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। बता दें कि यह आईपीओ (IPO) 22 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। तो वहीं कंपनी ने इस आईपीओ (IPO) के लिए 210-222 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, साथ ही इस आईपीओ (IPO) के लिए 67 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है।rn

आपको बता दें कि मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स, एचडीएफसी बैंक और नुवामा हेल्थ मैनेजमेंट इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

rn

सिग्नेचर ग्लोबल rn

इसके बाद बात करते हैं सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) की, बता दें कि इस कंपनी का 730 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) 20 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसके बाद यह आईपीओ (IPO) भी 22 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए भी खुला रहेगा। तो वहीं रियल एस्टेट कंपनी ने इस आईपीओ (IPO) के आकार को घटाकर 730 करोड़ रुपये कर दिया है, दरअसल इस कंपनी ने पहले एक हजार करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) लाने की योजना बनाई थी।rn

बता दें कि सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global IPO) के लिए 366-385 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, साथ ही कंपनी ने इस आईपीओ (IPO) के लिए 38 शेयरों का लॉट साइज तय किया है।

rn

वैभव ज्वेलर्स

इसके बाद नाम आता है वैभव ज्वेलर्स (Vaibhav Jewellers) का, बता दें कि यह इनिशियल पब्लिक ऑफर 22-26 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। तो वहीं इस आईपीओ (IPO) का आकार 270 करोड़ रुपये हैं, कंपनी इसमें से 210 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी।rn

आपको बता दें कि कंपनी ने इस आईपीओ (IPO) के लिए 204-215 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसके साथ ही निवेशक न्यूनतम 69 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा पाएंगे। साथ ही इस आईपीओ (IPO) के तहत 50 फीसदी शेयर QIB, 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स और बाकी 35 फीसदी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रहेंगे।

Disclaimer – (यह केवल एक लेख है, अपने रिस्क पर निवेश करें, firstevernews.com इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता, शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद/ सलाह जरूर लें) rn

rn

Share This Article