अब आसानी से Whatsapp पर बुक करें Delhi Metro का टिकट, जानें पूरी प्रोसेस

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Delhi Metro Booking: आपने दिल्ली मेट्रो में सफर तो किया ही होगा, लेकिन क्या आप दिल्ली मेट्रो के रोजाना के पैसेंजर हो, अगर हां तो आपके लिए ये खबर बहुत काम आने वाली है।rn

rn

वॉट्सऐप पर दिल्‍ली मेट्रो का टिकटrn

आपको बता दें कि अब वॉट्सऐप पर दिल्‍ली मेट्रो (DMRC) का टिकट खरीदा जा सकता है। दरअसल दिल्ली मेट्रो को ऑपरेट करने वाले (DMRC) ने वॉट्सऐप बेस्‍ड टिकट सिस्‍टम का विस्‍तार किया है। बता दें कि यह सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर उपलब्‍ध थी, लेकिन वहां हुए सफल प्रयोग के बाद इसे दिल्‍ली मेट्रो की सभी लाइनों पर शुरू कर दिया गया है। दरअसल वॉट्सऐप पर सिर्फ Hi लिखकर मेट्रो का टिकट बुक किया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते है DMRC का ये सिस्टम-

rn

ऐसे Whatsapp पर बुक करें Delhi Metro का टिकट rn

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में इस (9650855800) मोबाइल नंबर को सेव कर लें, बता दें कि यह DMRC का वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट है, rn
  • तो वहीं इसको सेव करने के बाद आपको वॉट्सऐप कॉन्‍टैक्‍ट्स में नंबर दिखाई देने लगेगा, इसके बाद चैट शुरू करें और Hi लिखें, rn
  • जिसके बाद वॉट्सऐप की तरफ से रिप्‍लाई आएगा, इसके बाद आपको भाषा का चुनाव करना होगा, हिंदी और इंग्लिश में से किसी को चुनें और टिकट खरीदने के लिए आगे बढ़ें, rn
  • तो वहीं भाषा का चुनाव करते ही आपको 2 विकल्‍प मिलेंगे, 1. Buy Ticket. 2. Last Journey Details. 3. Retrieve Ticket, rn
  • इसके बाद आपको Buy Ticket यानी टिकट खरीदने के लिए टैप करना पड़ेगा, rn
  • इसके बाद एक नए मैसेज के साथ आपको Click Here का विकल्‍प मिलेगा, जिस पर टैप करते ही वॉट्सऐप पर नया पेज खुल जाएगा,rn
  • इसके बाद अपना रूट सिलेक्‍ट करें, जितने टिकट खरीदना चाहते हैं, उन्‍हें ऐड करें और आगे बढ़ें, rn
  • इसके बाद आपके वॉट्सऐप चैट पर ऑर्डर जनरेट होगा, अगले 5 मिनट में आपको टिकटों के लिए पेमेंट करना होगा,rn
  • आप पेमेंट करते समय Pay With UPI ऑप्‍शन को चुनें, क्‍योंकि इस पर कोई पेमेंट चार्ज नहीं देना होगा,rn
  • अब अगर आप डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 0.40{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} चार्ज देना होगा, अगर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इस पर 1.10{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} एक्‍स्‍ट्रा चार्ज देना होगा,
  • इसके बाद पेमेंट पूरा होते ही वॉट्सऐप चैट में क्‍यूआर कोड टिकट मिल जाएगा, मेट्रो स्‍टेशनों पर लगे एएफसी गेटों पर उसे स्‍कैन करके आप यात्रा कर पाएंगे,rn
  • लेकिन एक बात ध्‍यान रहे कि एक बार में मैक्सिमम 6 टिकट खरीदे जा सकते हैं।
TAGGED:
Share This Article