अब ऑरेंज कलर में नजर आएगा AIR INDIA एक्सप्रेस…जानें किस वजह से बदला गया रंग

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, National News, AIR INDIA Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस के कलर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ऑरेंज कलर में नजर आएगा। दऱअसल भारत के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा के हाथ में जाने के बाद एयर इंडिया की तस्वीर बदलने लगी है।

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया ने एक नई ब्रांडिंग के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस नाम का एक नया एयरक्राफ्ट तैयार किया है। तो वहीं नई ब्रांड आईडेंटिटी में मॉडर्न लुक और बोल्ड ब्राइट कलर्स को शामिल किया गया है।rn

rn

दरअसल एअर इंडिया के बाद टाटा ग्रुप ने अपनी बजट एयरलाइन ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का नया लुक पेश किया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए विमान की अनवीलिंग मुंबई एयरपोर्ट पर की गई. बोइंग B737-8 विमान पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के रूप में नए ब्रांड का अनावरण किया गया जिस मुंबई एयरपोर्ट पर किया गया। इस दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ कैंपबेल विल्सन और एयर इंडिया एक्सप्रेस के एमडी आलोक सिंह भी मौजूद थे. rn

rn

rn

आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस AIX कनेक्ट को अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है। तो वहीं यह इकाई टाटा समूह की लो कॉस्ट कैरियर वाली सेवा होगी। नई पहचान को एयर इंडिया द्वारा अपनी नई ब्रांड पहचान का अनावरण करने के दो महीने से भी कम समय बाद किया गया है।rn

rn

बता दें कि एअर इंडिया एक्सप्रेस के पास वर्तमान में एयर एशिया के 28 एयरबस, 26 बोइंग और 737 विमान हैं। तो वहीं मार्च के अंत तक एयरलाइन 23 नए बोइंग 737 मैक्स विमान अपने बेड़े में जोड़ेगी। एयरलाइन ज्यादातर भारत-मध्य पूर्व क्षेत्र में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है। एयरलाइन अगले 15 महीनों में 50 विमानों को बेड़े में शामिल करेगी. इससे उसकी फ्लीट का साइज दोगुना हो जाएगा। वहीं अगले 5 वर्षों के दौरान, लगभग 170 नैरो-बॉडी विमानों को बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

rn

इसलिए चुना ऑरेंज कलरrn

तो वहीं खबरों की माने तो ऑरेंज कलर उत्साह और ब्रैंड वैल्यू का प्रतीक है। एक्सप्रेस टरकॉइस कलर डिजिटल-फर्स्ट एप्रोच और ब्रांड पर्सनैलिटी का प्रतीक है। एयरलाइन ने कहा कि बेड़े में शामिल किए जाने वाले अपकमिंग एयरक्राफ्ट में अजरख, पटोला, कांजीवरम, कलमकारी आदि सहित अन्य पारंपरिक पैटर्न से प्रेरित डिजाइन होंगे, जो भारत की कलात्मक विविधता को प्रदर्शित करेंगे।rn

rn

rn

Share This Article