अब रिटायरमेंट के बाद इन कर्मचारियों को मिलेगी इतनी पेंशन, जानें ये बड़ा अपडेट…

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक माना जाता है, तो वहीं आरबीआई (RBI) इस बैंक के कई लोगों के लिए नई योजनाएं जारी करता है। तो वहीं इस बैंक ने हाल ही में रिटायर हुए लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं…rn

rn

पेंशन प्रीमियम का चयन करना आसानrn

आपको बता दें कि एसबीआई (SBI) की इस शानदार स्कीम में खाताधारक रिटायरमेंट के बाद अपना पेंशन प्रीमियम खुद चुन सकते हैं, तो वहीं इस योजना को जीवन बीमा के साथ जोड़ा जा सकता है। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें ग्राहकों को बोनस के तौर पर पैसे मिलते हैं। इसमें निवेश करने पर आपको जीवन भर पेंशन का लाभ मिलता है। rn

rn

आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने पर बैंक 6 प्रतिशत पीपीएफ रिटर्न भी देगा, तो वहीं इस स्कीम में आप एक साथ या एक साल में पैसा निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आप म्यूचुअल फंड या एफडी के जरिए पैसा जमा कर सकते हैं।rn

rn

सरल पेंशन योजना rn

तो वहीं इस योजना के तहत आप सरल पेंशन योजना में 50 लाख रुपये का लाभ जीवन बीमा कवर भी ले सकते हैं, साथ ही यह प्लान आपको 5 साल तक बोनस भी देता है। यदि आवश्यक हो तो आप एकमुश्त जमा राशि का एक तिहाई हिस्सा निकाल सकते हैं, इसमें किसी भी तरह का कोई टैक्स शामिल नहीं है।rn

आपको टैक्स लाभ मिलेगाrn

आपको बता दें कि इस योजना में आप रिटायरमेंट के बाद आराम से रह सकते हैं, साथ ही एसबीआई (SBI) की स्कीम में आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने सैलरी के तौर पर पैसे मिलते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं एसबीआई सरल पेंशन प्लान कीrn

rn

ये है SBI की सरल पेंशन योजनाrn

बता दें कि यह एक किफायती पेंशन योजना है, जिसमें पैसा निवेश किया जाता है और आपके रिटायर होने तक आपके रिटायरमेंट को मजबूत बनाने का काम करता है। इस लिहाज से इन्वेस्टर्स इन के लिए यह सबसे शानदार स्कीम है। साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि यह स्कीम टैक्स बेनिफिट भी देती है और आपको 1.50 लाख रुपये तक मिलेंगे।

rn

यदि आप योजना में निवेश की गई राशि वापस ले लेते हैं और योजना बंद हो रही है, तो आपको अपने लाभ की राशि पर कर का भुगतान करना होगा। इसके अलावा आप सालाना स्कीम प्लान से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको टैक्स भी देना होगा।rn

rn

rn

Share This Article