अब LIC नहीं, ये होगा देश का सबसे बड़ा IPO, सितंबर 2025 तक पेश करने की तैयारी

First Ever News Admin
4 Min Read

First Ever News, बिजनेस न्यूज: वैसे तो हर महीने कोई ना कोई बड़ी कंपनी अपना आईपीओ (IPO) निकालती ही रहती है, लेकिन क्या आपको पता है कि देश में अब तक सबसे बड़ा आईपीओ लाने का खिताब सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के नाम पर है।rn

rn

जल्द ही छिन सकता है LIC से ये खिताब rn

आपक बता दें कि जल्द ही LIC से ये खिताब छिन सकता है, जी हां दरअसल देश के सबसे पुराने कारोबारी टाटा ग्रुप करीब 19 साल बाद आईपीओ (IPO) मार्केट में जोरदार एंट्री करने की तैयारी कर रही है। और इसी के साथ यह सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) पेश कर एक नया रिकॉर्ड बना सकती है।rn

टाटा संस को अपर-लेयर एनबीएफसी कैटेगरी में डाला है

आपको बता दें कि RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रेगुलेशंस में किए गए हालिया बदलाव के चलते केंद्रीय बैंक ने टाटा संस को अपर-लेयर एनबीएफसी कैटेगरी में डाला है। और इसी के साथ टाटा संस अब इस कैटेगरी से बचने के लिए विकल्पों पर विचार कर रही है।rn

करीब 2 दशक पहले आखिरी बार आया था टाटा का IPO

आपको बता दें कि वैसे तो शेयर बाजार में टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर लिस्टीड हैं, लेकिन ग्रुप की ओर से पेश किए गए आखिरी IPO की बात करें तो यह करीब 2 दशक पहले साल 2004 में आया था। दरअसल उस समय आईटी कंपनी टीसीएस ने मार्केट में एंट्री ली थी, और इसके बाद अब ग्रुप की ओर से कोई इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग पेश करने की तैयारी की गई है।rn

rn

अब आने वाला है ये IPOrn

तो वहीं खबरों के मुताबिक टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Tata Tech IPO) आने वाला है। इसके साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो सेबी (SEBI) से टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (IPO) को लॉन्च करने लिए मंजूरी भी दे दी है।rn

rn

सितंबर 2025 तक होगा पेश rn

तो वहीं रिपोर्ट के मुताबिक टाटा संस को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में लिस्टेड होने जैसे ऑप्शंस पर गौर करना पड़ सकता है। साथ ही एक रिपोर्ट में कहा गया है- 14 सितंबर को 2023 को आरबीआई ने 15 एनबीएफसी की एक लिस्ट जारी की, जिसमें अपर-लेयर कैटेगरी में टाटा संस का नाम मौजूद है। तो वहीं ऐसे में इससे बचने के लिए कंपनी का बाजार में लिस्ट होना सबसे आसान विकल्प है और इसके लिए Tata Sons को अपना आईपीओ (IPO) लाने की जरूरत पड़ेगी।rn

rn

देश का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO)rn

तो वहीं रिपोर्ट की मानें तो टाटा संस की वैल्यूएशन फिलहाल करीब 11 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है, और अब IPO लॉन्च के साथ कंपनी को करीब टाटा ट्रस्ट समेत अन्य शेयरहोल्डर्स को अपनी 5 फीसदी तक हिस्सेदारी कम करनी होगी और इस आधार पर देखें तो Tata Sons IPO का इश्यू साइज लगभग 55,000 करोड़ रुपये का हो सकता है।rn

तो वहीं ये आंकड़ा टाटा ग्रुप के आईपीओ (IPO) को देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ पेश करने वाला ग्रुप बना देगा। दरअसल इससे पहले ये भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ने 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ (LIC IPO) पेश किया था, जो कि अब तक रिकॉर्ड है। rn

Disclaimer – (यह केवल एक लेख है, अपने रिस्क पर निवेश करें, firstevernews.com इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता, शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद/ सलाह जरूर लें)

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu