अब WhatsApp के डिलीट मैसेज पढ़ना हुआ आसान, करें बस ये छोटा काम

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, टेक न्यूज: आज के समय में वॉट्सऐप (WhatsApp) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सबसे पॉपुलर है। लेकिन अगर कोई हमे मैसेज करके उसे डिलीट कर देता है, तो हमें परेशानी हो जाती है। लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपके लिए आज एक डिलीट हुए वॉट्सऐप चैट को पढ़ने का नया तरीका लेकर आए है। इस तरीके की मदद से आप डिलीट हुए वॉट्सऐप (WhatsApp) मैसेज को पढ़ सकेंगे।

डिलीट हुए WhatsApp Chat को पढ़ने का तरीका

  • आपको बता दें कि डिलीट हुए वॉट्सऐप चैट (WhatsApp Chat) को पढ़ने का तरीका ये है। सबसे पहले आप अपने चैट का रोजाना बैकअप लें। ऐसा करने के लिए-rn
  • वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाएं, फिर चैट में जांए, उसके बाद चैट बैकअप पर जाएं,rn
  • अपने पुराने बैकअप की तलाश करें, जिसमें हटाए गए मैसेज हों।

rn

यह तरीका परेशानी भरा हो सकता है, क्योंकि इसमें बैकअप चलाने के लिए ऐप को हटाने और फिर से लॉग इन करने की जरूरत पड़ेगी। लेकिन एंड्रॉइड 11 वाले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक और सुरक्षित और अधिक परेशानी मुक्त विकल्प उपलब्ध है। आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री चेक करके डिलीट वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ सकते हैं।

rn

  • इसके लिए आप अपने डिवाइस की सेटिंग पर जाएं,rn
  • उसके बाद स्क्रॉल करें और एप और नोटिफिकेशन पर टैप करें,rn
  • उसके बाद ‘Notification’ चुनें, फिर Notification History’ पर टैप करें,rn
  • इसके बाद इसे एक्टिव करने के लिए बगल में दिख रहे बटन को टॉगल करें।rn
  • एक बार नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन हो जाने पर आप वॉट्सऐप मैसेज के नोटिफिकेशन डिलीट होने पर भी देख पाएंगे।rn

वॉट्सऐप चैनल है खास फीचर

आपको बता दें कि वॉट्सऐप चैनल में कई फीचर जोड़े गए हैं, अब आप बहुत जल्द वॉट्सऐप चैनल अपडेट का रिप्लाई कर सकेंगे। तो वहीं WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार एंड्रॉइड पर बीटा यूजर्स को चैनल अपडेट का जवाब देने के लिए एक नई फीचर के साथ 2.23.20.6 अपडेट मिल रहा है। फिलहाल ये नया फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है। rn

Share This Article