अब Whatsapp पर पैसे भेजना और भी आसान, इस ट्रिक से जोड़ें फटाफट बैंक अकाउंट…

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, टेक न्यूज: आज के समय में वैसे तो वॉट्सऐप पेमेंट फीचर यानी Whatsapp Pay को हर कोई जानता है, लेकिन जो इसके बारे नहीं जानता तो ये उनके काम की है। rn

आपको बता दें कि वॉट्सऐप पेमेंट फीचर (WhatsApp Payment) एनपीसीआई द्वारा विकसित किए गए यूपीआई पर आधारित है। साथ ही ये मोबाइल नंबरों पर या किसी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट करने की अनुमति देता है।rn

rn

rn

कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होताrn

आपको बता दें कि इसके लिए आपको दूसरे पेमेंट ऐप्‍स की तरह पैसे के लेन-देन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है। सिर्फ आपको वॉट्सऐप से भुगतान करने के लिए बैंक खाते को एड करना होगा। तो चलिए अब हम आपको बताते है बैंक अकाउंट को कैसे एड करते है-rn

rn

  • सबसे पहले व्हाट्सएप खोले इसके बाद आप 3 डॉट्स पर क्लिक करें,rn
  • इसके बाद अब आप पेमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करें, rn
  • अब आपको एड ए पेमेंट मेथर्ड विकल्प पर क्लिक करना होगा,rn
  • फिर एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें, rn
  • फिर बैंकों की सूची में से बैंक सिलेक्ट करें, जिसमें आपका अकाउंट है,rn
  • बैंक खाते को वॉट्सऐप पैमेंट के साथ जोड़ने के लिए वेरिफाई पर क्लिक करें,rn
  • अब मोबाइल नंबर को सिलेक्ट करें, जिससे आपका वॉट्सऐप और बैंक अकाउंट दोनों लिंक हैं,rn
  • इसके बाद आपका नंबर आपके बैंक से वेरीफाई किया जाएगा,rn
  • अब इसके बाद आपके सामने खाता की लिस्ट आ जाएगी,rn
  • अपने अकाउंट नंबर के हिसाब से उस अकाउंट को चुने, जिससे वॉट्सऐप पेमेंट करना चाहते हैं,rn
  • इसके बाद अब आपको यूपीआई आईडी (UPI ID) बनाने के लिए कहा जाएगा,rn
  • इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड (ATM CARD) होना जरुरी है,rn
  • अगर आपने यूपीआई आईडी को पहले से क्रिएट किय़ा हुआ है, rn
  • तो आपको यहां सिर्फ पिन एंटर करना होगा, जिसके बाद भुगतान कर पाएंगे,rn

rn


यूपीआई आईडी (UPI ID) ऐसे बनाएं

  • यूपीआई आईडी बनाने के लिए सबसे पहले डेबिट कार्ड की लास्ट 6 डिजिट दर्ज करनी होगी,rn
  • इसके साथ ही एक्सपायरी डेट दर्ज करनी होगी, इसके बाद वेरिफाई कार्ड बटन पर क्लिक करें,rn
  • इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करना होगा,rn
  • फिर सेट यूपीआई पिन (UPI PIN) में अपना नया यूपीआई पिन दर्ज करें,rn
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए टिक आइकॉन पर क्लिक करना होगा,rn
  • नेक्स्ट स्क्रीन में क्रिएट की गई यूपीआई पिन को कन्फर्म करने के लिए फिर दर्ज करें,rn
  • अब टिक के निशान पर क्लिक करें, आपका बैंक अकाउंट वॉट्सऐप पेमेंट के साथ लिंक हो जाएगा।
Share This Article