First Ever News: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के युवा अभिनेता और निर्देशक अनुपम भार्गव की सड़क हादसे में मौत (Anupam Bhargav Died) हो गई। आपको बता दें कि वे बिलासपुर के रहने वाले थे, लेकिन अस्थायी तौर पर रायपुर में रह रहे थे। rn
rn
दरअसल वे किसी काम से बिलासपुर आये थे, लेकिन रायपुर लौटते समय सरगांव (मुंगेली) के पास उन्हें ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हे सिम्स रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। rn
तो वहीं दुर्घटना में उनकी पत्नी को भी चोटें आईं, उन्हें अपोलो में भर्ती कराया गया है। बता दें कि उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म तीन ठन भोकवा, साथी रे और जिमीकांदा का निर्देशन किया था। rn