इस राज्य में आ सकता है बिजली संकट!, विद्युत निगम की 4 इकाइयों में बिजली उत्पादन ठप

First Ever News Admin
2 Min Read

UP News: उत्तर प्रदेश में बिजली संकट आ सकता है, आपको बता दें कि यूपी में 1730 मेगावाट की 4 इकाइयां तकनीकी खराबी की वजह से बंद हो गई है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि अब प्रदेश वासियों को बिजली की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।rn

rn

4 इकाइयों में बिजली उत्पादन ठप rn

तो वहीं जानकारी के मुताबिक तकनीकी कारणों से ललितपुर यूनिट 660 मेगा वाट की दो इकाइयां बंद है। बताया जा रहा है कि टरबाइन में तकनीकी कारणों से 5 अगस्त तक इकाइयां बंद रहेंगी। अनपरा यूनिट 3 जो 210 मेगा वाट इकाई भी बंद है ओबरा B 200 मेगा वाट और बारा यूनिट बंद है। हालांकि इकाइयों को जल्द शुरू के लिए इंजीनियर जुट है।rn

rn

तो वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का कहना है कि, प्रदेशवासियों को राहत देते हुए मांग के मुताबिक रिकार्ड बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील भी की है कि बिजली का दुरुपयोग न होने दें, बिजली बचाने के लिए भी आगे आएं। साथ ही मंत्री ने विद्युतकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि मांग बढ़ने पर होने वाली फाल्ट को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।rn

rn

Share This Article