First Ever News, शिमला न्यूज: हिमाचल में पिछले पांच सालों से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों का अब जल्द ही तबादला किया जाएगा। बता दें कि पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरी सूची तैयार की जा रही है, यह बात सामने आई है कि पिछली बीजेपी सरकार के समय से ही कुछ पुलिसकर्मी इसी स्थान पर तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे कर्मचारियों को विजिलेंस और सीआईडी में तैनात नहीं किया जाएगा। rn
rn
बता दें कि पहले जब सरकार बदलती थी तो पुलिसकर्मियों को विजिलेंस और सीआइडी में तैनात किया जाता था, इस बार स्थानांतरण आदेश से पांच साल से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों को जिलों में भेजा जाएगा। पुलिस मुख्यालय जल्द ही पूरी सूची तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपेगा।rn
rn
खबर यह भी है कि पिछली सरकार के समय के कुछ पुलिसकर्मी और अधिकारी आज भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं। ऐसे में जल्द ही संबंधित कर्मी को बदला जा सकता है। गौरतलब है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद पुलिस विभाग में फेरबदल की सूचियां मुख्यमंत्री को सौंपी गई थीं।rn
rn
लेकिन तीन महीने पहले मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुलिस तबादलों से जुड़े प्रस्ताव को वापस भेज दिया था, पिछली सरकार के दौरान सचिवालय सहित अन्य स्थानों पर कार्यरत पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को बदलने का भारी दबाव है। rn
rn