एशिया का सबसे बड़ा IT हब बनेगा हरियाणा का ये शहर, इतने हजार करोड़ का निवेश करेगी ये विदेशी कंपनी

First Ever News Admin
2 Min Read

Haryana News: हरियाणा सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर आई है। आपको बता दें कि इसको लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खुद जानकारी दी है। उन्होने बताया कि मानेसर क्षेत्र एशिया का सबसे बड़ा आईटी हब (Maneshar IT Hub) बनेगा। दरअसल चौटाला जजपा (JJP) द्वारा फरीदाबाद, रेवाड़ी और गुरुग्राम जिलों में आयोजित विभिन्न जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।rn

rn

अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने किया 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश rn

इसको बाद चौटाला ने कहा- निजी कंपनियां इस क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराएगी। साथ ही कहा- अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने एक साल में हरियाणा में 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। चौटाला ने कहा- मेवात मोबाइल की सबसे बड़ी एटीएल बैटरी का हब भी बनने जा रहा है। rn

rn

ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन की दिशा में सार्थक कदम उठा रही सरकार rn

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा- वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन की दिशा में सार्थक कदम उठा रही है और सरकार अमृत सरोवर योजना के तहत गांव के तालाबों की सफाई के साथ ही सर्वांगीण विकास में शिक्षा और स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दे रही है। rn

rn

उन्होंने कहा कि इसी तरह विपक्षी दल 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी देने का विरोध कर रहे हैं, जबकि इसके सकारात्मक परिणाम हैं और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर आईटी क्षेत्र सहित निजी क्षेत्र में योग्य युवाओं को नौकरी पाने के अवसर पैदा होंगे।rn

rn

मारुति प्लांट में हरियाणा के 75 फीसदी युवाओं को रोजगार मिलेगाrn

तो वहीं चौटाला ने कहा- खरखौदा में नया मारुति प्लांट लगाया जा रहा है और मारुति के इस प्लांट में हरियाणा के 75 फीसदी युवाओं को रोजगार मिलेगा। सके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा- सरकार परिवार पहचान पत्र के जरिए राशन कार्ड जारी करने पर काम कर रही है।rn

rn

rn

rn

Share This Article