First Ever News, Business News, Online train ticket Booking: देश में हर रोज ट्रेन में लाखों लोग सफर करते हैं, लेकिन हर कोई ट्रेन टिक्ट पहले से बुक नहीं करवा के रखता। कई लोग सीधा कांउटर पर जाकर ही टिकट ले लेते हैं। लेकिन अब आपको ट्रेन टिकट के लिए दिक्कत आ सकती है, क्योंकि त्योहारों का सीजन शुरु हो चुका है, और लोग त्योहारों पर अपने घरों को निकलेंगे तो ट्रेनों में भीड़ ज्यादा होगी। rn
rn
रेलवे चलाता है स्पेशल ट्रेनेंrn
वैसे तो त्योहारों के मैके पर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती है, लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए ऑनलाइन तरीके से रेलवे टिकट बुक करने का आसान तरीका लाएं है। तो चलिए बताते है-rn
rn
rn
ये है ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने का आसान तरीका rn
- आप खुद मोबाइल से टिकट बुक करने के लिए IRCTC का ऐप डाउनलोड करें,rn
- अगर पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो लॉगिन करें,rn
- रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है, तो पहले अपनी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें,rn
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें और फिर लॉगिन करें,rn
- इसके बाद आपको जिस स्टेशन से अपनी टिकट बुक करनी है और जिस स्टेशन तक यात्रा करनी है, दोनों का चयन करें,rn
- इसके बाद किस तारीख को यात्रा करनी है और किस कोच में आपको टिकट चाहिए, वो सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें,rn
- अब आपके सामने उस तारीख को मौजूद ट्रेनें समय के साथ आ जाएंगे, जिस ट्रेन से आप जाना चाहते हैं, उसको सेलेक्ट करें,rn
- इसके बाद ट्रेन का कोच सेलेक्ट करें, फिर आपको टिकट बुक करने के लिए अपनी जानकारी देनी होगी और नाम, उम्र आदि के बारे में बताना होगा,rn
- तो वहीं इसके बाद आपको पेमेंट करनी होगी और आपकी टिकट बुक हो जाएगी।