कनाडा के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन, कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद से विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। तो वहीं कनाडा के खिलाफ भारत लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहा है, आपको बता दें कि भारत ने गुरुवार को सुरक्षा चिंताओं को लेकर कनाडा में वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है। साथ ही इसके अलावा, भारत ने भारतीय मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए कनाडा से भारत में अपनी राजनयिकों की संख्या घटाने को कह दिया है।rn

rn

कनाडाई इन लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबितrn

आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के मुताबिक- भारत ने कनाडाई लोगों के लिए सभी प्रकार की वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है। इसमें ई वीजा और तीसरे देशों के कनाडाई लोगों का भी वीजा शामिल है। तो वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय ने कहा- यह मुद्दा भारत की यात्रा का नहीं है, जिनके पास वैध और ओसीआई वीजा हैं, वो भारत की यात्रा करने के लिए स्वतंत्र हैं। यह मुद्दा हिंसा भड़काने, कनाडाई अधिकारियों की निष्क्रियता और हमारे दूतावास के कामकाज के माहौल को खराब करने का है।rn

rn

वीजा सेवाओं को बंद करने के फैसले पर कहा- कनाडा में भारत के राजनयिकों को धमकियां मिल रही हैं, जिससे वो वीजा से संबंधित काम नहीं कर पा रहे हैं।साथ ही उन्होंने कहा- आप लोग कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों को मिल रही धमकियों और सुरक्षा खतरों से अवगत हैं, धमकियों से उनका कामकाज बाधित हुआ है और अस्थायी रूप से वो काम करने में असमर्थ हैं, हम नियमित आधार पर इसकी समीक्षा करेंगे।rn

rn

बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- भारत में कनाडाई राजनयिकों की संख्या भारत के कनाडा में राजनयिकों की संख्या से ज्यादा है, इसलिए इसे कम करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा- समानता होनी चाहिए। rn

rn

सोमवार को भारत पर विदेशी हस्तक्षेप का आरोप लगाने के बाद कनाडा ने भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दे दिया था, इसके बाद मंगलवार को भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को वापस जाने का आदेश जारी कर दिया।rn

rn

rn

rn

Share This Article