कनाडा के मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान… भारत के साथ रिश्तों में बढ़ी खटास..

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, International News: मुक्त व्यापार समझौते यानी FTA को लेकर भारत और कनाडा के बीच बातचीत रोक दी गई है. आपको बता दें कि भारत और कनाडा के बीच मौजूदा राजनीतिक-कूटनीतिक तनातनी के बीच यह वार्ता रोकी गई है। दरअसल कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी अक्टूबर में एक ट्रेड मिशन पर भारत आने वाली थीं। जिसके बाद इस मिशन के दौरान दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत होने वाली थी। लेकिन इस ट्रेड मिशन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।rn

rn

आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच मतभेदों की वजह बने खालिस्तान मुद्दे का हवाला दिए बिना एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा- एक बार राजनीतिक मुद्दे सुलझा लिए जाने के बाद बातचीत बहाल कर दी जाएगी। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब हाल ही में कनाडा ने बातचीत को स्थगित करने की बात कही थी।rn

rn

तो वहीं इसके साथ ही अधिकारी ने कहा- भारत ने कनाडा में हुए कुछ चुनिंदा राजनीतिक घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर की थी, इसलिए राजनीतिक मुद्दों का हल निकलने तक हमने यह वार्ता रोक दी है। लेकिन जैसे ही इन राजनीतिक मुद्दों का हल निकल जाएगा, यह वार्ता एक बार फिर बहाल की जाएगी।rn

rn

दरअसल भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी मुद्दे को लेकर खटास आ गई है, तो वहीं ट्रूडो के कार्यकाल में कई खालिस्तानी आतंकियों ने भारतीय मूल के लोगों पर हमले भी किए, जिसकी भारत ने आलोचना भी की थी। धीरे-धीरे ट्रूडो का खालिस्तानी प्रेम बढ़ता जा रहा है, जिससे भारत और उसके संबंधों में दूरियां भी बढ़ती जा रही हैं।rn

rn

आपको बता दें कि भारत और कनाडा एक दूसरे के साथ बड़े स्तर पर व्यापार करता है। कनाडा वित्त वर्ष 2023 में 8.16 अरब डॉलर व्यापार के साथ भारत का 35वां सबसे बड़ा व्यापार भागीदार था, इसी दौरान भारत ने कनाडा को 4.11 अरब डॉलर का निर्यात किया, जो वित्त वर्ष 2022 में 3.76 अरब डॉलर रहा था, तो वहीं कनाडा से आयात 29.3 फीसदी बढ़कर 4.05 अरब डॉलर हो गया।rn

rn

Share This Article