कनाडा जाने की तैयारी कर रहे करीब 3 हजार छात्रों को बड़ा झटका, पढें क्या है पूरा मामला

First Ever News Admin
2 Min Read

International news: कनाडा जाने की तैयारी कर रहे करीब 3 हजार छात्रों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कनाडा में सैकड़ों भारतीय छात्रों (Indian Students) को सितंबर से शुरू होने वाले सत्र में शामिल होने से अचानक रोक दिया गया है। मुख्य रूप से ओंटारियो के नॉर्दर्न कॉलेज ने सितंबर सत्र के लिए छात्रों को लेने से इनकार कर दिया है। तो वही इनमें अधिकांश छात्र पंजाब से हैं। rn

rn

एक फैसले से डूबे लाखों रुपए, बढ़ी मुश्किलेंrn

दरअसल इन छात्रों ने कनाडा जाने की पूरी तैयारी कर ली थी और कनाडा जाने के लिए हवाई टिकट भी खरीद लिए थे, जो अब नॉन रिफंडेबल हैं। तो वहीं इस मामले को कनाडा के कुछ सिख संगठनों ने भी उठाया है और छात्रों के माता-पिता भी कॉलेज को ईमेल कर सितंबर में ही पढ़ाई शुरू करने के लिए कह रहे हैं। मामले में ओंटारियो के कॉलेज और यूनिवर्सिटी मंत्री जेन डनलप को भी पत्र लिखा गया है।

rn

rn

वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन ने लिखा पत्रrn

बता दें कि छात्रों की परेशानी को देखते हुए कनाडा के वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन ने नॉर्दर्न कॉलेज को पत्र लिखकर कहा- अचानक सैकड़ों छात्रों का एडमिशन वापस लेने का फैसला सही नहीं है। तो वहीं छात्रों को अगस्त की शुरुआत में अपना प्रवेश रद्द करने के लिए ई-मेल मिलने लगे, जबकि उन्होंने अगस्त की तारीखों के लिए महंगे हवाई टिकट भी खरीदे। एकतरफ़ा नॉन-रिफंडेबल टिकट होने के कारण, वे इसे वापस नहीं करवा सकते या रद्द भी नहीं कर सकते।

rn

तो वहीं इसके अलावा इन छात्रों ने कनाडा में रहने के लिए किराया भी चुकाया है। कॉलेज से रिफंड भी कुछ कटौती के बाद ही मिलेगा। अगले सत्र के लिए जनवरी में मेडिकल जांच और आईईएलटीएस दोबारा कराना पड़ सकता है। इसमें फिर हजारों का खर्च आएगा।rn

rn

rn

Share This Article