UP NEWS: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भले ही अपराध मुक्त प्रदेश होने का दावा करती हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। यहां अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हैं। ताजा मामला झांसी जिले का है, जहां एक कलयुगी हैवान बेटे ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।rn
माता-पिता की डंडों से पीट-पीटकर हत्या
आपको बता दें कि यहां कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। तो वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।rn
आरोपी ने ऐसे दिया हत्या की वारदात को अंजामrn
बताया जा रहा है कि मामला थाना नवाबाद के नारायण बाग के पीछे स्थित पिछोर मोहल्ले का है। यहां अंकित (28) ने बीती रात पिता लक्ष्मी प्रसाद (58) एवं मां विमला देवी (52) की लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद दोनों के शव आज यानी शनिवार सुबह बिस्तर पर पड़े हुए मिले। पुलिस ने मौके से खून से सने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी को बरामद कर लिए हैं। तो वहीं पुलिस के अनुसार युवक की मानसिक दशा ठीक नहीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।rn