कल से बदल रही है इन ट्रेनों की समय सारणी, यात्रा से पहले जान लें सही समय…

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा में 1 अक्टूबर से भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि इस फैसले का असर हरियाणा के जींद स्टेशन से गुजरने वाली 13 ट्रेनों के समय पर पड़ेगा। rn

rn

तो वहीं दिल्ली-बठिंडा और जयपुर-चंडीगढ़ रूट पर 13 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा, हालांकि, शेड्यूल में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। लेकिन यह 5 से 10 मिनट आगे-पीछे हो गया है, रेल यात्रियों को पुराने समय को भूलकर नए समय के अनुसार स्टेशन पर पहुंचने की आदत डालनी होगी। तो चलिए जानते हैं नई समय सारणी..rn

rn

  • बता दें कि ट्रेन संख्या 14035 दिल्ली-सराय रोहिला-पातालकोट अब 01:10 बजे जींद स्टेशन पहुंचेगी,rn
  • तो वहीं ट्रेन संख्या 04093 रेवाडी-जींद स्पेशल अब 10:1 बजे पहुंचेगी,rn
  • ट्रेन नंबर 20409 दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट 09:3 बजे पहुंचेगी,rn
  • ट्रेन संख्या 12485 नादेर-श्री गंगानगर एक्सप्रेस दोपहर 12:12 बजे आएगी,rn
  • ट्रेन नंबर 22941 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस दोपहर 12:31 बजे आएगी,rn
  • ट्रेन संख्या 04453 नई दिल्ली-जींद मेमू स्पेशल 01:00 बजे पहुंचेगी,rn
  • ट्रेन नंबर 04987 दिल्ली-जींद एक्सप्रेस स्पेशल 03:35 बजे पहुंचेगी,rn
  • ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली-जाखल-जींद स्पेशल 06:57 बजे पहुंचेगी,rn
  • ट्रेन नंबर 12456 बीकानेर-दिल्ली सुपरफास्ट 04:57 बजे पहुंचेगी,rn
  • ट्रेन संख्या 04084 हिसार-जींद एक्सप्रेस स्पेशल 01:00 बजे पहुंचेगी,rn
  • ट्रेन नंबर 20410 बठिंडा- दिल्ली कैंट सुपरफास्ट 05:59 बजे पहुंचेगी,
  • ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस 22:17 बजे पहुंचेगी, तो वही इसी के साथ ट्रेन संख्या 04995 रोहतक-पानीपत-जींद एक्सप्रेस 08:10 बजे पहुंचेगी।


इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलावrn

आपको बता दें कि दौलतपुर चौक से साबरमती तक जाने वाली एकमात्र ट्रेन 19412 का भी समय बदल दिया गया है, ट्रेन उसी समय रोहतक के लिए रवाना होगी, जिस समय वह जींद जंक्शन पर आती थी।rn

इसी के साथ ट्रेन नंबर 22941 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस को भी रिशेड्यूल किया गया है, ट्रेन अब पिछली बार से 10 मिनट पहले जींद जंक्शन पर पहुंचेगी, ट्रेन का समय 12:41 से 12:31 कर दिया गया।

इसके बाद रोहतक से पानीपत होते हुए जींद तक जाने वाली एक्सप्रेस 04995 को भी संशोधित किया गया है, जो ट्रेन सुबह 8.20 बजे जींद पहुंचती थी, वह अब 8.10 बजे जींद पहुंचेगी।

Share This Article