कांस्टेबल ने रेसर बाइक पर बनाई रील, सस्पेंड, डॉयलाग लगाया- दुश्मनों से क्या डरना…आज नहीं तो कल मरना

First Ever News Admin
3 Min Read

UP News: उत्तर प्रदेश में एक पुलिसकर्मी को रील बनाना मंहगा पड़ गया। मामला गोरखपुर का है, जहां वर्दी में एक कॉन्स्टेबल ने रील बनाई और SSP ने कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि कॉन्स्टेबल कैंट थाने पर तैनात था। दरअसल कॉन्स्टेबल ने पहले बाइक पर स्टंट करते हुए रील बनाई, फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और देखते ही देखते उसकी ये रील वायरल हो गई।rn

rn

डॉयलाग लगाया- कीड़े- मकोड़ों से क्या डरना….rn

दरअसल वायरल वीडियो में वर्दी पहने रेसर बाइक पर कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान स्टंट दिखा रहा है। वीडियो के साथ उसने एक डॉयलाग भी लगाया है। जिसमें एक लड़की पूछती है- तुम्हें तुम्हारे दुश्मनों से डर नहीं लगता? जिसका जवाब है- ये दुश्मनों से क्या डरना…मौत का क्या है…आज नहीं तो कल मरना। और रही बात डरने की तो…डरना है तो ऊपर वाले से डरो…ये कीड़े- मकोड़ों से क्या डरना।rn

rn

तो वहीं कॉन्स्टेबल का वीडियो पुलिस कप्तान तक पहुंच गया। कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की भी शिकायत की। इसके बाद SSP ने वीडियो की जांच कराई तो मामला सही निकला। कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।rn

rn

UP पुलिस के लिए जारी हुई थी एक एडवाइजरी rn

दरअसल हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए एक एडवाइजरी जारी हुई है, एडवाइजरी के मुताबिक, कोई भी पुलिस महकमे से जुड़ा हुआ अधिकारी या कांस्टेबल सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं कर सकता। लेकिन बावजूद इसके कुछ पुलिसकर्मी इस एडावाइजरी को नजरअंदाज कर रहे हैं।rn

rn

मामले को लेकर SSP ने ये कहा-rn

तो वहीं SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि यूपी पुलिस को किसी भी तरह की प्राइवेट फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने पर रोक है। इसके लिए 8 फरवरी, 2023 को पुलिस मुख्यालय से निर्देश भी जारी हैं। बावजूद इसके कॉन्स्टेबल ने शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जो कि घोर अनुशासनहीनता का परिचायक है, इसे देखते हुए कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है।rn

Share This Article