केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इन बुजर्गो को मिलेगा हवाई सफर करने का मौका

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, नई दिल्ली: वैसे तो केंद्र की मोदी सरकार वरिष्ठ नागरिकों और बुजर्गो के लिए कई सारी योजनाएं लाती ही रहती है, साथ ही वरिष्ठ नागरिक और बुजर्गो को रेलवे और बैंकों तक में कई चीजों पर छूट मिलती है।rn

rn

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में बताने जा रहे है, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिक अब मुफ्त में हवाई यात्रा कर सकते हैं। रेलवे द्वारा दी गई छूट के बाद अब मुफ्त उड़ानें उपलब्ध हैं, आपको बता दें कि राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र द्वारा भी कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

rn

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए हवाई यात्रा के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की है। सीएम ने बताया कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के पास अगले महीने से हवाई यात्रा करने का विकल्प होगा। मुख्यमंत्री ने संत रविदास जयंती और भिंड में चंबल संभाग की विकास यात्रा के शुभारंभ के मौके पर यह घोषणा की।rn

rn

आपको बता दें कि इस तीर्थयात्रा योजना में कई स्थान शामिल हैं, इसमें संत रविदास की जन्मस्थली भी शामिल है। तो वहीं इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक सरकारी खर्च पर तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भिण्ड में वर्तमान में नगर परिषद है। राज्य सरकार इसे नगर पालिका के रूप में अपग्रेड करने पर काम कर रही है।rn

rn

सीएम ने कहा कि ‘विकास यात्रा’ राज्य के सभी वार्डों और गांवों का दौरा करेगी और विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करेगी। rn

Share This Article