केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज का नया रेट

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever news: नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के रेट 22 मई, 2023 से अपरिवर्तित हैं, आपको बता दें कि मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करती हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करती हैं।rn

rn

तो वहीं 4 अक्टूबर 2023 के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं। आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अलग-अलग शहरों के दाम चेक कर सकते हैं। वैसे तो देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ बदलाव हुए हैं।

rn

rn

बता दें कि इनमें पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं, पंजाब में पेट्रोल की कीमतें 48 पैसे बढ़ीं, जबकि राजस्थान में पेट्रोल की कीमतें 6 पैसे बढ़ीं। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।rn

rn

जानें पेट्रोल- डीजल के दामrn

पेट्रोल डीजलrn

rn

दिल्ली 96.72- 89.62rn

बेंगलुरु 101.94 – 87.89rn

लखनऊ 96.57- 89.76rn

नोएडा 96.79- 89.96rn

गुरूग्राम 97.18- 90.05rn

चंडीगढ़ 96.20- 84.26rn

पटना 107.24- 94.04rn

rn

rn

ऐसे चेक करें अपने शहर की पेट्रोल-डीजल की कीमतेंrn

बता दें कि आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसानी से पता कर सकते हैं, तो वहीं इसके लिए आपको ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या एक एसएमएस भेजना होगा।rn

अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आप RSP के साथ शहर का कोड टाइप करके 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं और अगर आप BPCL ग्राहक हैं तो आप RSP टाइप करके 9223112222 पर एसएमएस भेज सकते हैं।

rn

rn

rn

Share This Article