कैथल में CIA ने दबोचा नकली पुलिस अफसर, कंधे पर दो-दो स्टार, बैल्ट में थी पिस्टल

First Ever News Admin
2 Min Read

कैथल : हरियाणा में CIA ने एक नकली पुलिस अफसर को पकड़ा है। बता दें कि मामला कैथल जिले का है, यहां CIA पुलिस ने एक नकली पुलिस वाले को पकड़ा है। दरअसल ये फर्जी पुलिस कर्मी एक कार की एजेंसी में नकली वर्दी डालकर आया था और कोई गलत फायदा उठाने की फिराक में था। तो वहीं पकड़े गए युवक की पहचान गुरजिन्द्र सिंह उर्फ नानू उर्फ गुरी निवासी हंसडेहर थाना गढी जिला जींद के तौर पर हुई है। साथ ही उसके पास पुलिस का जाली आईडी कार्ड भी मिला है। rn

rn

ऐसे पकड़ा गया नकली पुलिस कर्मीrn

आपको बता दें कि सिविल लाइन थाना में दी गई थी, इस शिकायत में सीआईए वन (CIA-1) में कार्यरत जय भगवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मारुति एजेंसी में एक नौजवान लडका पुलिस की वर्दी पहन कर आया है। साथ ही वर्दी पर दोनों कन्धे पर दो-दो स्टार, HP के बैज, नेम प्लेट पर GURJINDER लिखा है और लाल बैल्ट बाध रखी है। साथ ही उसने अपनी बैल्ट पर लाल रंग के कवर में पिस्तौल भी डाल रखी है।

rn

बताया जा रहा है कि वह एजेंसी में अपनी कार ठीक करवाने के लिए आया हुआ है और वर्दी का फायदा उठा कर कोई गलत काम कर सकता है। जिसके बाद पुलिस टीम को देखकर युवक ने अपनी गाड़ी को तेज गति से भगाया, लेकिन, पुलिस ने गाड़ी आगे लगा कर उसे रोका। युवक को पहचान पत्र दिखाने बारे कहा तो, तो उसने नकली पहचान पत्र दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गाड़ी से उतार कर उसका नाम पता पूछा। उसने अपनी पहचान गुरजिन्द्र सिंह उर्फ नानू उर्फ गुरी गांव हंसडैहर थाना गढी जिला जींद बताया।rn

फिलहाल पुलिस ने शक के अधार पर उससे पूछताछ की, तो उसने खुद को नकली पुलिस अफसर होने बारे पुष्टि की। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

rn

Share This Article