क्या आप WhatsApp के इन फीचर्स के बारे में जानते हैं, जल्द बदलने वाला है लेआउट

First Ever News Admin
4 Min Read

First Ever News, Tech News, WhatsApp new Feature, WhatsApp New Update: आज सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता है। दुनियाभर में वॉट्सऐप का इस्तेमाल 3 बिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप ने कई सारे मजेदार फिचर्स को जोड़ा है, क्या आप इन फिचर्स के बारे में जानते हैं, अगर जानते भी हो तो इनका कितना इस्तेमाल करते हो। चलिए आज हम आपको वॉट्सऐप के 10 ऐसे मजेदार फिचर्स के बारे बताने जा रहे है, जिनका इस्तेमाल आपने नहीं किया होगा। rn

rn

ये हैं वो मजेदार फिचर्स


rn

Voice note एंड Pin Chats-rn

सबसे पहले बताते है आपको Voice note एंड Pin Chats के बारे में। आप वॉट्सऐप पर स्टेटस के तौर पर वॉइस नोट और ऐप में इम्पोर्टेन्ट चैट्स को टॉप में पिन कर सकते हैं। तो वहीं आप 30 सेकडं के वॉइस नोट को स्टेटस में सेट कर सकते हैं।rn

rn

rn

edit message और companion mode- rn

अब बात करते हैं edit message और companion mode की, बता दें कि वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले एडिट मैसेज का फीचर यूजर्स को दिया है, तो वहीं इसके तहत आप गलत भेजे गए मेसेजेस को अगले 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक से ज्यादा डिवाइस में भी अपना वॉट्सऐप अकाउंट चला सकता हैंष इसके लिए आपको Link device का ऑप्शन मिलेगा।rn

rn

Chat Lock और Hd Photo-rn

बात करते हैं Chat Lock और Hd Photo की तो वॉट्सऐप में आप अपनी saucy चैट्स को चैट लॉक के माध्यम से लॉक कर सकते हैं, तो वहीं इसके अलावा अब आप HD क्वॉलिटी की फोटो और वीडियो भी एक-दसरे को भेज सकते हैं।rn

rn

Silence Unknown Call-rn

बात करते हैं Silence Unknown Call के बारे में, अगर आपको वॉट्सऐप पर अननोन नंबर्स से काफी कॉल्स आती हैं, तो आप कंपनी के नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अननोन नंबर्स से आ रही कॉल्स को साइलेंट कर पाएंगे और आपको डिस्टर्बेंस नहीं होगी।rn

rn

Channels और Screen sharern

चलिए अब बताते हैं Channels और Screen share के बारे में, वॉट्सऐप ने हाल ही में चैनल्स फीचर भारत में लाइव किया है। बता दें कि इसकी मदद से आप अपने मनपसंद सेलेब्स, क्रिएटर और संस्थान के साथ जुड़ सकते हैं। तो वहीं इसके अलावा कंपनी ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने का फीचर भी यूजर्स दिया है। इसकी मदद से आप इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन वीडियो कॉल में दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।rn

rn

New Layout-rn

और अब बताते हैं आपको New Layout के बारे में, दरअसल कंपनी वॉट्सऐप का लेआउट बदलने वाली है, आपको बता दें कि इसमें आने वाले समय में आपको टॉप की बजाय बॉटम पर चैट, स्टेटस, कम्युनिटी आदि का ऑप्शन मिलेगा।rn

rn

rn

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu