2000 Rupees Demonetisation: 2 हजार रुपये के नोट के लीगल टेंडर से बाहर होने के बाद से ही 500 रुपये के नोट को लेकर भी कई तरह की आशंका जताई जा रही है। लोगों द्वारा दावे भी किए जा रहे है कि 500 का नोट भी बंद होने वाला है, लेकिन इसको लेकर वित्त मंत्रालय की तरफ से जवाब मिल गया है।rn
rn
वित्त मंत्रालय से पूछा गया सवाल rn
आपको बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र में 500 रुपये के नोट बंद हो जाने की खबरों को लेकर वित्त मंत्रालय से सवाल पूछा गया था, इसके साथ ही एक हजार रुपये के नोटों को दोबारा शुरू करने के बारे में भी सवाल पूछा गया। तो वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उन सभी खबरों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा कि सरकार 500 रुपये के नोट को बंद करके एक हजार रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने जा रही है।rn
rn
साथ ही उन्होंने इन सभी खबरों को लेकर बताया कि सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है। इस मामले पर लिखित जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री ने जानकारी दी है कि सरकार ने 2 हजार रुपये के नोटों को चरणबद्ध तरीके से मार्केट से हटाया है, इसके साथ ही सरकार ने इसके बदले 500 रुपये के नोटों की पर्याप्त मात्रा में बफर स्टॉक रखा है। rn
rn
नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023rn
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने 19 मई, 2023 को 2 हजार रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने की जानकारी दी थी, हालांकि बैंक ने इन नोटों को सितंबर तक लीगल टेंडर बने रहने की बात कही थी। तो वहीं मई 2023 को वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया था कि 2 हजार रुपये के नोटों को बदलने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ेगी।
rn
ऐसे में यह डेडलाइन 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रही है, यह नोट कुल नोटों का 2.51 फीसदी हिस्सा है। बता दें कि आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक जून 2023 तक 2 हजार रुपये के नोटों की कुल वैल्यू है 0.84 लाख करोड़ रुपये है। तो वहीं मई 2023 में 2 हजार रुपये के नोटों की कुल वैल्यू है 3.56 लाख करोड़ है, ऐसे में अगर आपके पास 2 हजार के नोट हैं तो जल्द से जल्द इसे बैंक में जमा करा दें।rn
rn