First Ever News, Haryana News, Haryana Police: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों की वर्दी और राशन भत्ते में ढाई गुना बढ़ोतरी की है। तो वहीं परिवहन भत्ते में छह गुना बढ़ोतरी की गई है। rn
rn
दरअसल करनाल स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र पुलिस कर्मचारियों के परिवहन भत्ते में छह गुना की बढ़ोतरी की गई है। rn
rn
इसको लेकर प्रदेश के सीएम कहा- राशन भत्ते को अब डाइट मनी से पुकारा जाएगा। पीटीसी (पुलिस प्रशिक्षण केंद्र) के कर्मचारियों को बेसिक पे का 20{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} विशेष भत्ता मिलेगा। तो वहीं हर पुलिस लाइन में ई-लाइब्रेरी खुलेगी। साथ ही सीएम ने पास आउट होने वाले सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिवार वालों को बधाई दी।rn
rn
तो वहीं डीएसपी लेवल के अफसर को साल में सिर्फ एक बार 5000 रुपये वर्दी भत्ता मिलता था। उन्हें अब 10,000 रुपये वर्दी भत्ता मिलेगा। सीएम ने कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को मिलने वाले परिवहन भत्ते को 120 रुपये मासिक से बढ़ाकर 720 रुपये मासिक करने की घोषणा की है।rn
rn
तो वहीं इसके साथ ही एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टर के को भी महीने में 1000 रुपये परिवहन भत्ता मिलेगा। rn
rn