खट्टर सरकार ने इन गांवों की फिरनी को लेकर किया बड़ा ऐलान, मिलेगी ये सौगात

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा सरकार प्रदेश के गांवों में विकास के लिए अलग- अलग योजनाएं लेकर आ रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने राज्य भर के 750 सबसे अधिक आबादी वाले गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने की जानकारी दी और कहा कि इस पहल के लिए जिला परिषदों को पहले ही बजट आवंटित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम के तहत, प्रत्येक ब्लॉक के पांच सबसे अधिक आबादी वाले गांवों में जल्द ही स्ट्रीट लाइटें लगेंगी।rn

rn

बता दें कि सीएम ने जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को 5 हजार या उससे अधिक आबादी वाले गांवों में खड़ंजा पक्का करने के लिए 30 सितंबर तक टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए है। साथ ही सीएम ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में जन प्रतिनिधियों के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला परिषदों के अध्यक्षों का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया है।

rn

तो वहीं सभी सीईओ को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि वे अपने कार्यालय जिला सचिवालय से जिला परिषद कार्यालयों में स्थानांतरित करें। सीएम ने कहा कि इस साल के अंत तक नई जिम्मेदारी जिला परिषदों को हस्तांतरित कर दी जाएगी। वर्तमान में यह कार्य हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जा रहा था। आपको बता दें कि इस बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली भी मौजूद रहे।rn

rn

rn

Share This Article