First Ever News, Panipat News: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में पानीपत में खाकी एक बार फिर गाददार हुई है। आपको बता दें कि पानीपत जिले के बापौली कस्बे में दो पुलिसकर्मियों को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरअसल ये कार्रवाई करनाल ACB ने ट्रैप लगाकर की है। तो वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर करनाल टीम अपने साथ ले गई। साथ ही दोनों के खिलाफ करनाल विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है।rn
rn
ये है पूरा मामलाrn
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक करनाल विजिलेंस को सनौली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक रेत कारोबारी ने शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि बापौली और सनौली में उसके खेत हैं, जिससे वह मिट्टी उठाता व डालता है, लेकिन पिछले काफी समय से बापौली थाना के अंतर्गत डायल 112 गाड़ी पर तैनात दो पुलिसकर्मी उसे अवैध माइनिंग बताते हुए कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं।आगे बताया कि पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह उन्हें 50 हजार रुपए देकर उनकी ड्यूटी के दौरान माइनिंग कर सकता है। rn
rn
ऐसे पकडे गए आरोपीrn
तो वहीं शिकायत के बाद रेत कारोबारी ने बताया कि वह माइनिंग नहीं करता है, लेकिन पुलिसकर्मी उस पर हर तरीके से दबाब बना रहे हैं। जिसके बाद शिकायत के आधार पर आरोपी ESI अंग्रेज सिंह और HC वीरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रैप लगाया गया। गुरुवार देर रात करीब 10 बजे टीम ने दोनों पुलिसकर्मियों को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल ACB की टीम आगे की कार्रंवाई में जुटी है।rn