Mumbai News: मायानगरी कही जाने वाली मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि यहां मुंबई पुलिस ने पश्चिमी उपनगर में चार चोरों को पकड़ा है, आरोप है कि चोरों ने एक नाले पर बने 6000 किलो वजन वाले लोहे के पुल को चोरी कर लिया। तो वहीं बांगुर नगर पुलिस थाने के अधिकारी का कहना कि, मलाड (पश्चिम) में 90 फुट लंबे पुल का निर्माण बिजली कंपनी अडाणी इलैक्ट्रीसिटी द्वारा वहां से बिजली के तारों को हटाने के लिए किया था। नाले पर स्थायी पुल बनने के बाद कुछ महीने पहले ही अस्थायी पुल को इलाके में दूसरी जगह ले जाया गया था।rn
rn
ये है पूरा मामलाrn
बताया जा रहा है कि अस्थायी पुल 26 जून को गायब पाया गया, जिसके बाद बिजली कंपनी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही बताया जा रहा है कि पुल को आखिरी बार 6 जून को देखा गया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आस-पास के इलाकों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला, फुटेज में 11 जून को पुल की ओर एक बड़ा वाहन जाते हुए देखा।
rn
बाद में पुलिस ने वाहन के पंजीकरण संख्या के आधार पर उसका पता लगाया। वाहन में गैस काटने वाली मशीनें थीं, जिसका इस्तेमाल पुल को काटने और 6000 किलो लोहा चुराने के लिए किया गया था। तो वहीं आगे की जांच में पुलिस उस बिजली कंपनी के एक कर्मचारी तक पहुंची, जिसे पुल बनाने का ठेका दिया गया था। पुलिस ने उक्त कर्मचारी और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।rn
rn