गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी, कहा- ‘दो दिन में गोली मार दी जाएगी….

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Mumbai News: कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है। आपको बता दें कि मुंबई से कांग्रेस विधायक असलम शेख को एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है। खबर है कि अपना परिचय गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तौर पर देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। तो वहीं मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही फोन कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है।rn

rn

कनाडा में रह रहा है गोल्डी बराड़ rn

आपको बता दें कि जिसके नाम से धमकी दी गई है, वह गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा है। इतना ही नहीं गोल्डी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी NIA और देश की कई राज्यों की पुलिस के लिए वांछित है। साथ ही बता दें कि बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित मास्टर माइंड है।rn

rn

ये है मामला rn

तो वहीं पुलिस अधिकारी के मुताबिक फोन कॉल शेख के निजी सहायक और वकील विक्रम कपूर के पास बृहस्पतिवार को उस वक्त आया, जब पूर्व मंत्री मुंबई नगर निकाय के कार्यालय में मौजूद थे। बता दें कि फोन कॉल करने वाले ने अपनी पहचान गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताई है औऱ कहा है कि विधायक को दो दिन में गोली मार दी जाएगी। इतना बोलकर फोन कॉल काट दिया गया। rn

rn

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज rn

पुलिस के अनुसार मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 506(2) (आपराधिक धमकी) और 507 (संचार के गोपनीय तरीके से आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। rn

Share This Article