First Ever News, Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यहां ‘जय श्री राम’ कहने पर एक छात्र को कॉलेज से निकाल दिया गया।rn
rn
दरअसल घटना गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज की है, तो वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
rn
बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक छात्र मौजूद है। इसके बाद तभी नीचे से कुछ छात्र ‘जय श्री राम’ कहते है, जिसके बाद मंच पर मौजूद छात्र भी ‘जय श्री राम’ कहकर उनका जवाब देता है।rn
वीडियो देखें…………
तो वहीं इसके बाद मंच के पास टीचर डॉ. ममता गौतम पहुंचती हैं, वह छात्र को इस हरकत के लिए डांटने लगती है, जबकि छात्र लगातार इस बात की सफाई देता है कि उसने बस दर्शकों के राम-राम का जवाब दिया था।
इसके बाद बताया जा रहा है कि छात्र को कॉलेज से निकाल दिया गया है, तो वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस ने भी कालेज प्रशासन के खिलाफ मामले का संज्ञान लिया है।
rn