जब बीच हवा में विमान का इमरजेंसी गेट खोलने लगा यात्री…दिल्ली-चेन्नई इंडिगो फ्लाइट में मची अफरातफरी, जानें मामला

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, National news: दिल्ली-चेन्नई इंडिगो फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री ने कथित तौर पर विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगा। बताया जा रहा है कि ये कोशिश उस समय की गई जब विमान हवा में उड़ रहा था।rn

rn

बताया जा रहा है कि यात्री के इस कारनामे के बाद उसे एयरपोर्ट अधिकारियों को सौंप दिया गया है। तो वहीं जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6E 6341 दिल्ली से चेन्नई जा रही थी, और तभी एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। तो वहीं यात्री की पहचान मणिकंदन के रूप में हुई है। आगे की जांच के लिए आरोपी यात्री को CISF अधिकारियों को सौंप दिया गया है। इंडिगो भी यात्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी क्योंकि उसने अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डाली है।rn

rn

आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, इसी साल जुलाई में, आंध्र प्रदेश के एक 29 वर्षीय व्यक्ति पर बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मामला दर्ज किया गया था। उस शख्स ने कथित तौर पर हवा में एयर फ्रांस 194 विमान के पीछे के बाएं आपातकालीन दरवाजे को खोलने की कोशिश की थी, हालांकि पुलिस ने बताया कि यात्री, जिसकी पहचान वेंकट मोहित अचारी के रूप में हुई है, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। rn

rn

तो वहीं इसी प्रकार की एक घटना में दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो एयरलाइंस में सवार एक यात्री इमरजेंसी निकास द्वार खोलने की कोशिश कर रहा था। एयरलाइंस ने बताया कि यात्री काफी नशे की हालत में था, उसने अपनी हरकत के दौरान एयरलाइन अधिकारियों को धमकी भी दी, हालांकि, विमान के बेंगलुरु पहुंचने पर यात्री को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।rn

rn

rn

rn

Share This Article