First Ever News, UP News: उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह, उनकी पत्नी और 2 बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। तो वहीं मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है।
rn
ये है पूरा मामलाrn
बता दें कि पुलिस के अनुसार शिवानंद सिंह की तहरीर पर फेफना थाने में अवलेश सिंह, उनकी पत्नी नीलम सिंह, दो बेटों शशांक शेखर सिंह, अनुराग सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि शिवानंद सिंह, अवलेश सिंह के बड़े भाई हैं।rn
rn
तो वहीं पुलिस के अनुसार शिवानंद सिंह ने अपनी तहरीर में उल्लेख किया है कि वह 3 भाई हैं और सभी भाइयों की सहमति से एक अप्रैल 2000 को ‘मेसर्स अवलेश कुमार सिंह’ नामक एक फर्म बनाई गई थी। तहरीर के अनुसार, इसमें अवलेश की 30 प्रतिशत, शिवानंद की 40 फीसद और अरविंद कुमार सिंह की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।rn
rn
जिसके बाद अवलेश सिंह ने साझेदारों को बताए बिना और पूर्व में गठित फर्म को भंग किए बिना एक अप्रैल 2007 को अपनी एक अलग फर्म बना ली और नियम-शर्तों का उल्लंघन कर धोखे से फर्म में अपनी पत्नी और दो बेटों के नाम शामिल कर लिए। इतना ही नहीं पूर्व में बनाई गई कम्पनी के दस्तावेजों में धोखे से कुछ बिंदु और बढ़ा दिए। तो वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।rn
rn
rn