नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने PM मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) यानी I.N.D.I.A पर निशाना साधे जाने के बाद, मंगलवार को उन पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है।
rn
आप हमें जो चाहें बुलाएं, मिस्टर मोदी, हम INDIA हैं- राहुल गांधीrn
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा- आप हमें जो चाहें बुलाएं, मिस्टर मोदी, हम INDIA हैं। हम मणिपुर के जख्मों पर मलहम लगाने में मदद करेंगे, हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछेंगे। उसके लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे, हम मणिपुर में भारत के विचार को दोबारा बनाएंगे।
rn
दरअसल PM मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें PM ने विपक्षी गठबंधन के नाम (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) यानी I.N.D.I.A पर कहा- जो लोग सत्ता चाहते हैं और देश को तोड़ना चाहते हैं वो ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे नाम रख रहे हैं, इनमें भी इंडिया आता है। इसके साथ ही कहा- पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI में भी इंडिया नाम आता है, लेकिन लोग इससे गुमराह नहीं होंगे। rn
rn
मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा rn
आपको बता दें कि मणिपुर मुद्दे पर आज मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में सुबह 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष नारेबाजी करने लगा। जिसके बाद स्पीकर ने 3 मिनट बाद ही सदन को दो बजे तक स्थगित कर दिया।
rn
इसके बाद लोकसभा के दोबारा शुरू होने पर भी हंगामा रहा, सांसदों ने सदन में नारेबाजी की और अध्यक्ष की आसंदी के पास पहुंचकर इंडिया फॉर मणिपुर के पोस्टर दिखाए। इसके बाद लोकसभा दोबारा 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।rn
rn
तो वहीं राज्यसभा में भी ऐसे हालात रहे, कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। मणिपुर के मसले पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस और AAP समेत विपक्षी दल स्थगन प्रस्ताव लाए थे। तीसरी बार राज्यसभा की कार्यवाही नारेबाजी के बीच शुरू हुई।rn
rn