दर्दनाक हादसा: अमरनाथ यात्रा से लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 20 घायल

First Ever News Admin
2 Min Read

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में दो प्राइवेट बसों के टकराने से दर्दनाक हादसा हो गया। आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस महाराष्ट्र के बुलढाना में हादसे का शिकार हो गई। दर्दनाक हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि बस नांदूर नाका फ्लाईओवर पर सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई, जिसके चलते हादसा हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने दोनों बसों को बीच सड़क से हटवाकर किनारे पर रखवाया।

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने दोनों बसों को बीच सड़क से हटवाकर किनारे पर रखवाया।

rn

ऐसे हुआ हादसाrn

बताया जा रहा है कि इनमें से एक बस अमरनाथ यात्रा से लौटकर हिंगोली जा रही थी, तो वहीं, दूसरी बस नासिक की तरफ जा रही थी। नासिक की ओर जा रही बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, और इसी दौरान वह सामने से आ रही बस से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना जिले के मलकापुर शहर में एक फ्लाईओवर पर देर रात करीब 2.30 बजे हुई। तो वहीं हादसे के बाद जिले के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। rn

rn

rn

TAGGED:
Share This Article