हरियाणा के कैथल जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि यहां सुबह करीब 4 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल मार्ग पर हुआ, इस हादसे में युवक का सिर कुचला गया और उसकी लाश पटरी के किनारे पर मिली। rn
rn
बताया जा रहा है कि युवक सुबह के समय रेलवे लाइन को पार कर रहा था, लेकिन उसे ट्रेन के आने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद युवक अचानक दौलतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आया। तो वहीं हादसे के बाद GRP चौकी इंचार्ज नरेश ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे का हादसा है। rn
rn
युवक चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया, युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है। फिलहाल युवकत के शव की पहचान नहीं हो पाई है।rn