दिल्ली AIIMS में गरीब तबके के मरीजों को बड़ी राहत, कैंसर और डायबिटीज की महंगी दवाएं मिलेंगी मुफ्त

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Delhi AIIMS, AIIMS free medicine list: दिल्ली AIIMS ने गरीब तबके के मरीजों को बड़ी राहत दी है। आपको बता दें कि एम्स (AIIMS) में इलाज करा रहे गरीब लोगों के लिए ये खबर किसी राहत से कम नहीं है। दरअसल अब दिल्ली एम्स की फार्मेसी में 63 नई दवाएं जोड़ दी गई हैं, जोकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त में मिलेगी।

rn

कैंसर और डायबिटीज की दवाएं शामिलrn

आपको बता दें कि एम्स में फ्री में मिलने वाली दवाओं की संख्या बढ़कर 359 हो गई है। तो वहीं इन दवाओं में कैंसर और डायबिटीज की दवाएं भी शामिल हैं जो आमतौर पर बाहर काफी महंगी बिकती हैं।rn

rn

मुफ्त मिलेंगे ये इंजेक्शन rn

बता दें कि इस लिस्ट में शामिल की गई दवाओं में पाल्बोसिक्लिब, डेसैटिनिब, मेथोट्रेक्सेट, ट्राइमेज़ेट, मेस्ट्रोल एसीटेट और ल्यूकोवोरिन जैसी दवाएं शामिल हैं। तो वहीं इसके अलावा इंसुलिन इंजेक्शन भी मुफ्त में उपलब्ध होंगे। rn

rn

कैंसर वाली दवाएं सस्तीrn

बता दें कि डॉक्टरों के अनुसार जो दवाएं मुफ्त में उपलब्ध हैं, उनमें आमतौर पर इमैटिनिब और डेसैटिनिब दवाएं (ब्लड कैंसर के रोगियों के लिए), टैमोक्सीफेन, पाल्बोसिक्लिब, साइक्लोफॉस्फेमाइड और एनास्ट्रोज़ोल (ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों के लिए), टेमोजोलोमाइड (ब्रेन कैंसर के लिए) हैं।rn

तो वहीं इसके अलावा, सोराफेनीब नाम की दवा का उपयोग लीवर कार्सिनोमा के इलाज के लिए किया जाता है और कैपेसिटाबाइन का उपयोग पित्ताशय के कैंसर के रोगियों के इलाज के लिए किया जाता है। rn

rn

गरीब तबके को मिलेगा फायदाrn

इसको लेकर मीडिया सेल प्रभारी डॉ. रीमा दादा ने कहा- फार्मेसी उन गरीब मरीजों के लिए आशा की किरण है जो आर्थिक कारणों से महंगी दवाएं नहीं ले पाते हैं। तो वहीं पहले सूची में कम दवाएं शामिल होने के कारण मरीजों को डॉक्टरों द्वारा लिखी गई कई दवाएं निशुल्क नहीं मिल पाती थी। rn

Share This Article