दिवाली से पहले पंजाब सरकार का बड़ा तोहफा, श्रम विभाग द्वारा सर्कुलर जारी…

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Punjab News: सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने दिवाली से पहले बड़ी घोषणा की है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने श्रम विभाग द्वारा एक सर्कुलर जारी करके कारखानों, दफ्तरों, नगर निगमों में नौकरी करने वालों के लिए कम से कम मजदूरी की दरें बढ़ा दी गई है। rn

rn

बता दें कि 13 अक्तूबर को जारी हुआ नोटिफेकशन 1 सितंबर 2023 से लागू किया गया है। तो वहीं नोटीफिकेशन के अनुसार अब राज्य में अनस्किल्ड (चपरासी, चौकीदार हेल्पर आदि) को 10736.75 रुपए मासिक 412.95 रुपए रोजाना, सेमी स्किल्ड (अनस्किल्ड के पद पर 10 साल का अनुभव या नया आई.टी.आई. में डिप्लोमा धारक) 11516.75 रुपए मासिक 442.95 रुपए मासिक तय किया है।rn

rn

तो वहीं इसके अलावा रोजाना, स्किलड (सैमी स्किलड पद पर 5 साल का अनुभव वाला, लुहार इलैक्ट्रीशन आदि) 12413.75 रुपए मासिक और 477.45 रुपए रोजाना, हाई स्किल़ड (ग्रेजुएट तकनीकी ड्रिग्री धारक, ट्रक ड्राईवर, क्रेन ड्राईवर आदि) 13445.75 रुपए मासिक और 517.14 रुपए रोजाना।rn

rn

तो वहीं स्टाफ कैटागिरी A (Post Graduate MBA आदि) 15906.75 रुपए मासिक , स्टाफ कैटेगिरी बी (Graduate) 14236.75 रुपए मासिक, स्टाफ कैटागिरी C (Under Graduate) 12736.75 रुपए और स्टाफ कैटागिरी D (10वीं पास) 11536.75 रुपए मासिक तय किए गए है।rn

rn

Share This Article