दुष्कर्म और हत्या के मामले में 75 वर्षीय बुजुर्ग को जमानत, ट्रायल में लगे 40 साल…जानें पूरा मामला

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, नई दिल्ली: साल 1983 के दुष्कर्म और हत्या के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को जमानत दी है। आपको बता दें कि मामले में ट्रायल में 40 साल का समय लगा जिको बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस बात पर गौर करते हुए अपना फैसला सुनाया।rn

rn

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कलकत्ता हाई कोर्ट से 75 वर्षीय व्यक्ति की दोषसिद्धी के खिलाफ अपील को प्राथमिकता देने को कहा। तो वहीं जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस पंकज मिथल की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की। दरअसल पीठ ने कहा- आम तौर पर शीर्ष अदालत को किसी संवैधानिक अदालत या किसी अन्य अदालत को किसी मामले का फैसला करने के लिए कार्यक्रम तय करने का निर्देश जारी नहीं करना चाहिए। मामले के ट्रायल में 40 साल का समय लगने की वजह से हाई कोर्ट (High Court) से इस मामले को प्राथमिकता देने की अपील की।rn

rn

ये है पूरा मामलाrn

आपको बता दें कि पहले हाई कोर्ट (High court) ने अपने आदेश में कहा था मामला एक लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा हुआ है। तो वहीं इसके बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा- यह घटना 1983 में घटित हुई थी और ट्रायल में देरी के कई कारण हैं। rn

rn

दरअसल पहले 21 अप्रैल, 2023 में आरोपी को दोषी ठहराया गया और ट्रायल खत्म हो गया, जिसके बाद अपीलकर्ता शुरू से ही जमानत पर था। तो वहीं इसी बीच, शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट (High Court) के 17 मई के आदेश को रद्द करते हुए अंतिम निपटान होने तक 75 वर्षीय बुजुर्ग को जमानत दी। rn

rn

तो वहीं इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि यदि अपीलकर्ता की ओर से किसी प्रकार की चूक की वजह से अपील की सुनवाई में देरी होती है, तो राज्य के पास हाई कोर्ट (High court) में आवेदन दाखिल कर जमानत रद्द करने की मांग करने का विकल्प खुला होगा। rn

Share This Article