नूंह हिंसा का आरोपी बिट्‌टू बजरंगी चढ़ा पुलिस के हत्थे, फरीदाबाद से हुई गिरफ्तारी

First Ever News Admin
1 Min Read

Bittu Bajrangi Arrest: बीते दिनों हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने उसके फरीदाबाद स्थित घर से ही गिरफ्तार किया है। दरअसल हिंसा के बाद पुलिस ने मामले की जांच की, और उसके बाद आरोपी बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया गया। rn

rn

लगाई गई ये धाराएंrn

तो वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिट्‌टू को CIA तावड़ू ने गिरफ्तार किया है। बिट्‌टू के खिलाफ थाना नूंह सदर में ASP ऊषा कुंडू की शिकायत पर FIR नंबर 413 दर्ज हुई थी। जिसमें IPC की धारा 148,149, 332, 353,186, 395, 397, 506 और आर्म्स एक्ट लगाया गया है।rn

rn

आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा की आग ने कई जिलों को अपनी चपेट में लिया था। तो वहीं हिंसा का मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी को ही पाया गया था। दरअसल ब्रजमंडल शोभायात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी ने ही सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट किए थे।rn

rn

rn

Share This Article