पंखे के सहारे दिन काट रहा हैं इमरान खान, जानें क्यों रखा गया अटक जेल की C कैटेगरी बैरक में?

First Ever News Admin
2 Min Read

Pakistan News: तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को शनिवार को तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। खबरें आ रही है कि इमरान पंजाब प्रांत की अटक जेल में बंद हैं।rn

rn

सड़क के रास्ते लाकर अटक जेल में बंद किया गयाrn

दरअसल पहले खबरें ये भी आ रही थी की इमरान खान को रावलपिंडी की अत्यधिक सुविधाओं से युक्त अदियाला जेल में रखा जाएगा। लेकिन आखिरी वक्त में उन्हें अटक जेल भेज दिया गया। पहले कहा जा रहा था कि इमरान को हेलीकॉप्टर की मदद से उन्हें इस्लामाबाद लाया जाएगा, लेकिन सड़क के रास्ते लाकर अटक जेल में बंद कर दिया गया।rn

rn

इमरान को अटक जेल क्यों रखा गया? rn

आपको बता दें कि अटक जेल पंजाब प्रांत के 42 जिलों में से सिर्फ दो जेल अदियाला और बहावलपुर ही ऐसी जेलें हैं, जहां कैदियों को ए क्लास की सुविधाएं दी जाती हैं। दरअसल पहले इसी अदियाला जेल में इमरान खान को रखा जाना था, जहां उन्हें भी एसी, टीवी, फ्रिज, स्पेशल शेफ जैसी सुविधाएं मिलती लेकिन आखिरी वक्त में उन्हें अदियाला जेल के बजाए अटक जेल ले भेज दिया गया। आपको बता दें कि अटक जेल में ए और बी श्रेणी की सुविधाएं नहीं है। दऱअसल यहां सिर्फ सी श्रेणी की बैरेक्स ही हैं, और इस तरह इमरान खान को आम कैदियों की तरह जेल में रहना पड़ेगा।

rn

यूं तो अटक और अदियाला जेल दोनों पंजाब प्रांत में है, लेकिन पंजाब प्रांत की जेलों में कैदियों को तीन श्रेणियों में रखा जाता है। तो वहीं ये श्रेणियां ए, बी और सी हैं, ए श्रेणी के बैरकों में ऐसे अपराधियों को रखा जाता है, जो मंत्री, पूर्व मंत्री, कारोबारी या कोई वरिष्ठ अधिकारी हो। ए श्रेणी की बैरकों में हर तरह की खास सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। rn

rn

rn

rn

Share This Article