पंजाब में रेल रोको आंदोलन जारी, 203 ट्रेनें प्रभावित, सफर से पहले चेक करें लिस्ट…

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Punjab Farmers Rail Roko Protest: अगर आप ट्रेन से पंजाब रुट पर सफर करने जा रहे हैं, तो पहले रद्द हुई ट्रेनों की सुची चेक कर लें। आपको बता दें कि पंजाब में किसान लगातार अपनी मुआवजा, MSP और कर्ज माफी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। rn

rn

आपको बता दें कि किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ 28 सितंबर से रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की थी। तो वहीं किसानों के आंदोलन का आज तीसरा दिन है। अंबाला शहर में शम्भू बॉर्डर पर किसानों ने मालगाड़ी रोकी, किसानों के विरोध प्रर्दशन के चलते ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। सफर करने से पहले आप एक बार ट्रेनों की ये लिस्ट चेक जरुर कर लें-

rn

अंबाला से जानें वाली ये चार ट्रेनें हुई रद्दrn

आपको बता दें कि किसानों के आदोंलन के चलते 4 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, इसके साथ ही कई ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है। दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं रद्द या फिर रीशेड्यूल रहेगीrn

rn

ये ट्रेनें रद्द rn

  • आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 14711, ऋषिकेश –श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 30.09.2023 को रद्द कर दी गई है,rn
  • इसके साथ ही गाड़ी संख्या 14712, श्रीगंगानगर –ऋषिकेश रेलसेवा रैक की कमी के कारण दिनांक 01.10.23 को रद्द रहेगी,rn
  • वहीं गाड़ी संख्या 19226 जम्मू तवी – भगत की कोठी रेल सेवा दिनांक 29.09.2023 को रद्द कर दी गई है,rn
  • इसके साथ ही गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी –जम्मू तवी रेलसेवा रैक की कमी के कारण दिनांक 01.10.23 को रद्द रहेगी।rn

इन ट्रेनों का रीशेड्यूल

बता दें कि गाड़ी संख्या 12486, श्रीगंगानगर – नांदेड रेल सेवा, दिनांक 30.09.23 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित प्रस्थान समय 14.30 बजे के स्थान पर 2 घंटे 30 मिनट देरी से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी। rn

rn

Share This Article