पति ने कर दी ‘कियारा आडवाणी’ से पत्नी की तुलना, ट्विटर पर आई ऐसी प्रतिक्रिया…देखें video..

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever news, Twitter Viral Video: आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया का दिवाना है, मतलब सभी सोशल मीडिया का यूज करते है, चाहे, इंस्टाग्राम हो या फिर ट्विटर हो, जहां भी देखों मीम्स/चुटकुलों की भरमार है। आज हम एक ऐसी ही वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं।rn

rn

दरअसल ट्विटर पर एक पति-पत्नी की वीडियो देखने के बाद कई पतियों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। बता दें कि एक शख्स अपनी पत्नी की तुलना अभिनेत्री ‘कियारा आडवाणी’ से कर बैठता है, जिसके बाद पत्नी जो करती है ना… वह देखकर आपको हंसी के साथ-साथ अपनी बीवी/प्रेमिका याद आ जाएगी। rn

जरुर देखें ये Video…

आपको बता दें कि यह वीडियो केवल 51 सेकंड का है, इस वीडियो में पति को कहते हुए सुन सकते हैं- अरे यार, एक्ट्रेस ही तो है वो! गुस्सा क्यों कर रही हो? ऐसे कह रही हो कि मतलब शादी कर लूंगा मैं उससे? पत्नी उसकी तरफ देखे बिना कहती- जाओ कर लो।

फिर पति बोलता- जैसे वो कर ही लेगी मेरे से! बीवी व्यंग्य में बोलती है- नहीं, नहीं…कर लेगी, तुम तो इतने अच्छे हो ना, तुम्हारे ऊपर तो सारी लड़कियां फिदा हो जाएं…। इसके बाद फिर पति पूछता है कि मतलब मुझे कोई एक्ट्रेस अच्छी नहीं लग सकती? इसके बाद पत्नी कहती है कि जाओ तुम कियारा आडवाणी के पास और तुम्हे खाना नहीं मिलेगा!rn

इस ट्वीट पर क्लिक करके देखें Video…

पति ने कर दी ‘कियारा आडवाणी’ से पत्नी की तुलना, ट्विटर पर आई ऐसी प्रतिक्रिया...देखें video..

ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं देखें..rn

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर यूजर परवीन (@PraveenSarraf_) ने 1 फरवरी को पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- जब पति ने पत्नी की तुलना कियारा आडवाणी से कर दी! इस क्लिप को 46 हजार से ज्यादा व्यूज और दो सौ से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

rn

तो वहीं तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है, जैसे एक यूजर ने लिखा- भाई वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है, तो वहीं दूसरे ने लिखा- भाभीजी एकदम सही बोलीं। क्यों की आपने तुलना? भाभीजी इनको अगले 7 दिन तक कोई खाना ना दें। एक और अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा लगा कि मैं और मेरी पत्नी हैं।

निचे फोटो पर क्लिक करके देखें वेबस्टोरी….

पति ने कर दी ‘कियारा आडवाणी’ से पत्नी की तुलना, ट्विटर पर आई ऐसी प्रतिक्रिया...देखें video..

rn

rn

rn

Share This Article