Henley Passport Index: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने हाल ही में दुनिया के सबसे ट्रैवल-फ्रेंडली पासपोर्ट्स की लिस्ट जारी की है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में सिंगापुर को सबसे ताकतवर पासपोर्ट बताया गया है, यानी सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों को 192 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल करने की अनुमति है। rn
rn
भारतीय पासपोर्ट का रुतबा बढ़ा rn
भारतीय पासपोर्ट का रुतबा बढ़ गया है, अब भारतीय लोग बिना वीजा के दुनिया के 57 देशों में जा सकते हैं, यानि इन सभी 57 देशों में भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री मिलेगी। तो वहीं भारत के पासपोर्ट को 103 देशों की लिस्ट में 80वें स्थान पर रखा गया है। हालांकि, इस साल भारत की रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार आया है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के नवीनतम रैंकिंग में भारत, टोगो और सेनेगल को 80वें स्थान पर रखा गया है। तो वहीं इंडेक्स के मुताबिक, भारत, टोगो और सेनेगल के पासपोर्ट धारकों को 57 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल की अनुमति है।rn
rn
जापान को पीछे छोड़ते हुए सिंगापुर पहले स्थान परrn
बता दें कि मंगलवार को जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में सिंगापुर ने जापान को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। इंडेक्स ने सिंगापुर के पासपोर्ट को सबसे ताकतवर बताया है, तो वहीं लगातार पिछले पांच साल से पहले स्थान पर रहे जापान के पासपोर्ट को तीसरा सबसे ताकतवर पासपोर्ट बताया गया है। सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों को 227 देशों में से 192 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल करने की अनुमति है।
rn
rn
जर्मनी, इटली और स्पेन का पासपोर्ट दूसरे नंबर पर rn
तो वहीं सिंगापुर के बाद जर्मनी, इटली और स्पेन का पासपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर पासपोर्ट है, इन देशों के पासपोर्ट धारकों को 190 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल की अनुमति है।rn
rn
जापान के साथ इन देशों का पासपोर्ट तीसरे स्थान परrn
तो वहीं जापान को ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, फ्रांस, लक्जमबर्ग, दक्षिण कोरिया और स्वीडन के साथ तीसरे स्थान पर रखा गया है। जापान के पासपोर्ट धारकों को 189 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल की अनुमति है। rn
rn
पाकिस्तान का सबसे कमजोर पासपोर्ट चौथे नंबर परrn
आपको बता दें कि हेनले पासपोर्ट इंडैक्स साल 2023 में जहां पाकिस्तान को दुनिया के चौथे सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में स्थान दिया गया है। हेनले एंड पार्टनर्स इंडेक्स के अनुसार 227 देशों में से पाकिस्तान 100वें स्थान पर है। जो कि उन गंतव्यों की संख्या के आधार पर निर्धारित किया गया है, जहां पाकिस्तानी निवासी बिना वीजा के यात्रा कर सकेंगे। rn
rn
अफगानिस्तान और इराक का सबसे कमजोर पासपोर्टrn
तो वहीं अफगानिस्तान और इराक को सबसे कमजोर पासपोर्ट बताया गया है, अफगानिस्तान के पासपोर्ट धारकों को 27 देशों में जबकि, इराक के पासपोर्ट धारकों को 29 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल की अनुमति है। rn
rn
rn