फोन पर आए Emergency अलर्ट तो घबराएं नहीं, तुरंत करें बस ये काम…

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, National News: देशभर में हररोज स्मार्टफोन यूजर्स को टेस्ट फ्लैश के तौर पर इमरजेंसी अलर्ट (Emergency Alert Message) का मैसेज भेजा जा रहा है। अगर आपके फोन पर भी ये मैसेज आए तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है। दरअसल, यह मैसेज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) और मोबाइल कंपनियों के सहयोग से भारत के सभी नागरिकों को भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति वे दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है, यह मैसेज एंड्रॉयड फोन पर भेजा जा रहा है।

rn

Emergency Alert Message के फायदेrn

आपको बता दें कि वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट (Emergency Alert Message) न केवल प्राकृतिक आपदाओं जैसी स्थितियों में बल्कि युद्ध या अन्य प्रकार की आपात स्थितियों के दौरान भी उपयोगी साबित हो सकता है। तो वहीं आम लोगों को अलर्ट कर सकता है। वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से सीधे स्मार्टफोन पर अलर्ट भेजा जा सकता है। rn

rn

दरअसल, आज के समय में स्मार्टफोन टीवी या रेडियो की तुलना में अधिक इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि आमतौर पर सभी फोन में यह अलर्ट डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है, लेकिन आपके फोन में यह सेटिंग ऑन नहीं है तो आपको इसे मैन्युअल रूप से ऑन करना पड़ सकता है। rn

rn

Share This Article