Punjab News: भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि पंजाब के बरनाला से पुलिस के हाथ बंबीहा गैंग का शार्प शूटर लगा है। दरअसल आज बरनाला के नजदीकी क्षेत्र हंडियाया में स्टैंडर्ड चौक पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। आरोपी अपनी स्विफ्ट कार में बठिंडा की तरफ से आ रहा था।
rn
बताया जा रहा है कि पुलिस उसके पिछे लगी हुई थी। तो वहीं इसकी पुष्टि SSP बरनाला संदीप कुमार मलिक की तरफ से की गई है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने बंबीहा गैंग के शूटर सुक्खी खान और उसके 3 सदस्यों को भी पकड़ लिया है। इस मुठभेड़ दौरान प्रमुख शूटर सुखी खान घायल हुआ है। पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी जानकारी ए.जी.टी.एफ. प्रमोद भान ने खुद दी है।rn
rn
दरअसल ए.जी.टी.एफ. को शार्प शूटरों को लेकर इनपुट मिले थे, जिसके चलते एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टरों पर बड़ा एक्शन लिया। बरनाला के हंडिया पुल पर एनकाउंटर किया गया है। शार्प शूटर सुखी खान संगरूर के गांव लौंगोवाला का रहने वाला है। सुखी खान काफी देर से वांटेड था, साथ ही इन पर फिरौती व अन्य कई केस दर्ज हैं। सुखी खान के साथ जो अन्य 3 शूटर गिफ्तार किए गए हैं बताया जा रहा है कि वह बंबीहा गैंग के साथ संबंध रखते हैं।rn