Haryana news: 25 अगस्त यानी आज से हरियाणा विधासभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है, जो 25 से 29 अगस्त तक चलनेगा । आपको बता दें कि सरकार इस सत्र में कई बिल लाने की तैयारी में है। इसी कड़ी में सरकार बिल्डिंग की फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के लिए बिल ला रही है।rn
rn
आपको बता दें कि इस बिल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और वह आवासीय और व्यवसायिक भवनों की रजिस्ट्री करा सकेंगे। साथ ही लोग दुकान पर और मंजिल बनाकर उसे बेंच सकेंगे। इसके साथ ही ये नियम आवासीय भवनों पर भी लागू होगा। बिल पास होने के बाद राज्यपाल की मंजूरी ली जाएगी, जिसके बाद बिल के नियम बनाए जाएंगे। जिसके बाद फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के रेट तय होंगे।rn
rn
दरअसल फ्लोर वाइज बिल्डिंग रजिस्ट्री का बिल मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार हरियाणा में लेकर आ रही है।तो वहीं सरकार इस बिल को पूरी तैयारी के साथ सदन में पेश करेगी। वहीं इस बिल पर विपक्षी दलों का रुख महत्वपूर्ण है।rn
rn
बता दें कि आम लोगों को इस बिल के पास होने से कई फायदे मिलेंगे। इससे शहरों में लोगों को सस्ते मकान मिल सकेंगे। साथ ही जो लोग अपना मकान बेचना चाहते हैं किसी मजबूरी के कारण तो उनके लिए एक और विकल्प मिल जाएगा। बाकी फ्लोर मालिकाना हक मकान मालिक के ही पास रहेगा। rn
rn