बड़ी खबर: इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ICP अटारी पर पकड़ा गया 3.47 करोड़ रुपए की कीमत का सोना

First Ever News Admin
1 Min Read

First Ever News, अमृतसर न्यूज: पंजाब से बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि यहां कस्टम विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट और आई.सी.पी. अटारी पर कस्टम विभाग की टीम ने 3.47 करोड़ रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है।rn

rn

तो वहीं खबरों के मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar International Airport) पर 3.4 किलो सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 1.95 करोड़ है। साथ ही और आई.सी.पी. अटारी (ICP Attari) 2.55 किलो सोना जिसकी कीमत 1.53 करोड़ बताई जा रही है, जब्त किया गया है। आपको बता दें कि कस्टम विभाग की टीम ने यहां कुल 5.95 किलोग्राम सोना पकड़ा गया है।rn

Share This Article