बड़ी खबर: खालिस्तानी आतंकियों के खात्मे के लिए सरकार का नया प्लान, देखें भगोड़े आतंकियों की नई लिस्ट

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी चरम पर है। तो वहीं इसी बीच खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर्स का खात्मा करने के लिए मोदी सरकार बड़ी तैयारी में है। rn

rn

राजधानी दिल्ली में बुलाई NIA ने बड़ी बैठक rn

दरअसल पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने एक साथ कमर कस ली है। तो वहीं इसी के तहत खालिस्तानी गतिविधियों, टेरर एक्टिविटी, फंडिंग और गैंगस्टरों को नेस्तानाबूद करने के लिए राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने बड़ी बैठक बुलाई है।rn

rn

5-6 अक्टूबर को अहम बैठक rn

आपको बता दें कि इसी के तहत 5-6 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में एनआईए (NIA), आईबी (IB), रॉ (Raw) और एटीएस (ATS) की अहम बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग में सभी एजेंसियों के एक साथ मिलकर काम करने और एक्शन प्लान पर चर्चा होगीrn

rn

सभी एजेंसियों के प्रमुख होंगे शामिलrn

आपतको बता दें के इस मीटिंग में एनआईए (NIA) चीफ, IB चीफ, रॉ चीफ सहित राज्यों के ATS के प्रमुख शामिल होंगे। तो वहीं इस मीटिंग में विदेशी धरती से खालिस्तानी-आतंकी और गैंगस्टर के गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की मजूबत रणनीति बनेगी। rn

इस बैठक में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में खालिस्तानी गैंगस्टरों के खात्मे की पूरी प्लानिंग की जाएगी।rn

rn

भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों की बनाई गई नई लिस्टrn

आपको बता दें कि SFJ चीफ़ गुरपतवंत सिंह पन्नू की प्रॉपर्टी जब्त होने के बाद भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों की नई लिस्ट तैयार की गई है। एनआईए (NIA) सूत्रों के मुताबिक ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान सहित दूसरे देशों में रह रहे भगोड़े खालिस्तानियों की भारत में तमाम संपत्तियां जब्त होंगी। तो वहीं UAPA के सेक्शन 33(5) के तहत ये संपत्तियां जब्त की जाएंगी।rn

rn

देखें NIA सूत्रों के मुताबिक खालिस्तानी आतंकियों की ये लिस्ट…rn

  • परमजीत सिंह पम्मा- UK,rn
  • वाधवा सिंह (बब्बर चाचा) – पाकिस्तान,rn
  • कुलवंत सिंह मुठड़ा- UK,rn
  • जे इस धालीवाल -USArn
  • सुखपाल सिंह-UKrn
  • हरप्रीत सिंह (राना सिंह) – USrn
  • सरबजीत सिंह बेनूर- UKrn
  • कुलवंत सिंह (कांता) – UKrn
  • हारजप सिंह (जप्पी सिंह) USrn
  • रणजीत सिंह नीता- पाकिस्तानrn
  • गुरमीत सिंह (बग्गा बाबा)rn
  • गुरप्रीत सिंह (बागी) – UKrn
  • जसमीत सिंह हक़ीमजादा- दुबई (ड्रग स्मगलर)rn
  • गुरजंत सिंह ढिल्लन- ऑस्ट्रेलियाrn
  • लखबीर सिंह रोड़े- कनाडाrn
  • अमरदीप सिंह पूरेवाल- USrn
  • जतिंदर सिंह ग्रेवाल- कनाडाrn
  • दुपिंदर जीत – ब्रिटेन
  • एस. हिम्मत सिंह- US
Share This Article