First Ever News, Ayurveda PG Course Admission: हरियाणा में आयुर्वेद PG कोर्स के नियम हुए सख्त हो गए है। आपको बता दें कि स्टूडेंट्स को ये नियम पहले ही जान लेने चाहिए, नहीं तो बाद में परेशानी उठानी पड़ सकती है। दरअसल हरियाणा सरकार ने 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में आयुर्वेद कोर्स (Ayurveda PG Course) में MD/MS के लिए सख्त नियम लागू कर दिए हैं। rn
rn
3 साल के लिए बैन कर दिया जाएगाrn
इतना ही नहीं सरकार ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए है, तो वहीं कोर्स में प्रवेश पाने वाले स्टूडेंट यदि बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं तो उन्हें 3 साल के लिए बैन कर दिया जाएगा। इसके साथ ही 7.5 लाख रुपए की बॉन्ड राशि भी समाप्त कर दी जाएगी। rn
rn
rn
ये सुविधाएं वापस करनी होंगीrn
तो वहीं हरियाणा आयुष विभाग (Haryana Ayush Department) की अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) अनुपमा द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, कि छात्रों को स्कॉलरशिप और उन्हें भुगतान की गई अन्य सुविधाएं भी वापस करनी होंगी। rn
rn
साथ ही नए प्रवेश मानदंड के तहत, 25{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} सीटें राज्य कोटा के तहत हरियाणा में स्थित संस्थानों से BAMS कोर्स पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी। आपको बता दें कि श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र (Shri Krishna Ayush University Kurukshetra) 85{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} सीटों पर प्रवेश के लिए केंद्रीकृत काउंसलिंग के लिए नोडल एजेंसी होगी, 15{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} सीटों के लिए काउंसलिंग अखिल भारतीय योग्यता श्रेणी के तहत भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाएगी।rn
rn
फीस देनी होगी वापस
बता दें कि फीस स्ट्रक्चर को लेकर नोटिफिकेशन में कहा गया है- निजी कॉलेजों में जिस मेडिकल शाखा में प्रवेश मांगा गया है, उसके आधार पर प्रति वर्ष 2.64 लाख रुपए से लेकर 4.5 लाख रुपए तक की राशि तय की गई है। इसके अलावा, छात्रों से प्रति वर्ष 60 हजार रुपए का छात्रावास शुल्क भी लिया जाएगा। rn
rn
तो वहीं श्री कृष्ण राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल कुरूक्षेत्र (Shri Krishna Ayush University Kurukshetra) में प्रवेश के लिए शुल्क काफी किफायती होगा। पहले, दूसरे और तीसरे साल के लिए फीस क्रमश: 23,865, 36,293 और 29,293 रुपए तय की गई है। rn
rn
आपको बता दें कि प्रवेश की निगरानी के लिए श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के डीन के तहत आयुष विभाग, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रतिनिधियों के साथ सात सदस्यीय प्रवेश समिति का गठन किया गया है। हालांकि, प्रवेश से संबंधित किसी भी विवाद के लिए एसीएस, आयुष विभाग, अपीलीय प्राधिकारी होगा।rn
rn